A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus संक्रमण के 83 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 3.19 लाख के पार

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण के 83 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 3.19 लाख के पार

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 83 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 83 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई।

COVID-19: 83 new cases in Rajasthan; no fresh death- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 83 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 83 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 83 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई जिसमें 1206 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 25, जोधपुर में 12, भीलवाड़ा-गंगानगर में 7-7, उदयपुर में छह नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में 122 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,15,635 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से पिछले दो दिनों में कोई मौत नहीं हुई है। राज्य में अब तक 2,785 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 518, जोधपुर में 305, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

वहीं, राज्य में कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी से बढ़ने के कारण उद्धाव ठाकरे सरकार ने लोगों को लॉकडाउन को लेकर चेताया है। महाराष्ट्र के पुणे और नासिक में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा यवतमाल, अमरावती और अचलपुर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बीएमसी ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नए नियम लागू किए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के अलग-अलग जिलों में क्या नए नियम बनाए गए हैं, आप यहां इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,199 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई। वहीं, लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,05,850 हो गई है। इस बीच, संक्रमण से 83 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है। 

देश में संक्रमण से अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.22 फीसदी है। वहीं, मृत्यु दर 1.42 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गई, जो कि कुल मामलों का 1.36 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के से ज्यादा हो गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आँकड़ा पार किया था। 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, जबकि 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 21 फरवरी तक देशभर में कुल 21,15,51,746 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 6,20,216 नमूनों की जांच रविवार को हुई। देश में बीमारी से जान गंवाने वाले 83 और मरीजों में 35 महाराष्ट्र के, 15 केरल के, छह पंजाब के, पांच छत्तीसगढ़ के और चार मध्य प्रदेश के हैं। 

देश में अब तक कुल 1,56,385 मरीजों की मौतें हुई हैं, जिनमें 51,788 महाराष्ट्र में हुई है, जबकि तमिलनाडु में 12,460, कर्नाटक में 12,294, दिल्ली में 10,900, पश्चिम बंगाल में 10,249, उत्तर प्रदेश में 8,715 और आंध्र प्रदेश में 7,167 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों की मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।"