A
Hindi News राजस्थान विपश्यना साधना के लिए जयपुर गए दिल्ली के CM केजरीवाल, 10 दिन कामकाज से रहेंगे दूर

विपश्यना साधना के लिए जयपुर गए दिल्ली के CM केजरीवाल, 10 दिन कामकाज से रहेंगे दूर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जयपुर पहुंचे। वह यहां गलता रोड स्थित विपश्यना साधना केन्द्र में 10 दिन के ध्यान शिविर में भाग लेंगे।

<p>विपश्यना के लिए...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO विपश्यना के लिए जयपुर गए दिल्ली के CM केजरीवाल, 10 दिन कामकाज से रहेंगे दूर

जयपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जयपुर पहुंचे। वह यहां गलता रोड स्थित विपश्यना साधना केन्द्र में 10 दिन के ध्यान शिविर में भाग लेंगे। केन्द्र के जनसंपर्क प्रभारी कमल ने बताया कि केजरीवाल विपश्यना शिविर में भाग लेने आए हैं और वह यहां दस दिन रुकेंगे। इस केन्द्र में रहने वालों के लिए मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल पर रोक है।

इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'आज माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने 10 दिन के लिए विपश्यना साधना के लिए प्रस्थान किया।'

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि केजरीवाल ने स्वास्थ्य लाभ के लिए राजस्थान को चुना। गहलोत ने रविवार को ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर स्वागत करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेकर शुभेच्छाएं दीं, इसके लिए आपका धन्यवाद। मुझे खुशी है कि आपने विपश्यना एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए राजस्थान को चुना। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’