A
Hindi News राजस्थान उदयपुर: बुजुर्ग को बंधक बनाकर नकदी और एक करोड़ रुपये के आभूषण लूटे

उदयपुर: बुजुर्ग को बंधक बनाकर नकदी और एक करोड़ रुपये के आभूषण लूटे

राजस्थान के उदयपुर जिले के कानोड थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात घर में सो रहे एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर चार अज्ञात लोग नकदी और करीब एक करोड़ रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए।

<p>उदयपुर: बुजुर्ग को...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE उदयपुर: बुजुर्ग को बंधक बनाकर नकदी और एक करोड़ रुपये के आभूषण लूटे 

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले के कानोड थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात घर में सो रहे एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर चार अज्ञात लोग नकदी और करीब एक करोड़ रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए। थानाधिकारी तेजसिंह ने मंगलवार को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रहने वाले सोहन लाल कोठारी (65) के घर में रात दो बजे चार अज्ञात लोग घुसे और उन्हें बंधक बनाकर घर में रखे 16 लाख रुपये नकद और करीब एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग घर में अकेले रहते है और सोने चांदी के आभूषण रखकर ब्याज पर रकम देने का काम करते है। बुजुर्ग की पत्नी का निधन हो चुका जबकि उनका पुत्र उदयपुर में नौकरी करता है।

उन्होंने बताया कि चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।