A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में नए जिलों के गठन पर गहलोत कैबिनेट ने लगाई मुहर, जयपुर को लेकर हुआ ये फैसला

राजस्थान में नए जिलों के गठन पर गहलोत कैबिनेट ने लगाई मुहर, जयपुर को लेकर हुआ ये फैसला

गहलोत कैबिनेट ने नए जिलों और संभागों पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये बड़ा ऐलान किया। ऐसे में अब राजस्थान 50 जिलों और 10 संभाग वाला राज्य बन गया है।

अशोक गहलोत- India TV Hindi Image Source : PTI अशोक गहलोत

राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है। उससे पहले राज्य में जिलों की संख्या बढ़ गई है। सीएम गहलोत ने बजट के दौरान प्रदेश में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग बनाने का ऐलान किया था। वहीं, अब इन नए जिलों और संभागों पर गहलोत कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये बड़ा ऐलान किया। 

जयपुर-जोधपुर को लेकर ये फैसला
इसके बाद अब राजस्थान 50 जिलों और 10 संभाग वाला राज्य बन गया है। 7 अगस्त को नए जिलों की स्थापना की जाएगी। साथ ही सर्वधर्म सभा और पूजा पाठ भी किया जाएगा। वहीं, जयपुर दो भागों में चल रहे विवाद भी अब थम गया है। दरअसल, जयपुर को दो भागों में बांटते हुए जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण दो नए जिले बना दिए गए हैं। इसी तरह जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण को भी अलग कर दो नए जिले बना दिए गए हैं।

सबसे छोटा जिला बना दूदू
वहीं, दूदू को लेकर भी गहलोत कैबिनेट ने फैसला लिया है। कैबिनेट ने जो क्षेत्र दूदू में शामिल नहीं होना चाहते थे उसे जयपुर ग्रामीण में जोड़कर दूदू को अलग जिला बना दिया है। इसके बाद दूदू राजस्थान का सबसे छोटा जिला बन गया है। इससे पहले धौलपुर राजस्थान का सबसे छोटा जिला था। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी बधाई
नए जिलों पर कैबिनेट की मुहर के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "क्षेत्रफल में सबसे बड़े राज्य राजस्थान में अपेक्षाकृत जिलों की संख्या कम थी। कहीं-कहीं तो जिला मुख्यालय की दूरी 200 किमी से ज्यादा थी। सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने में कठिनाइयां आ रहीं थी। आज हर ढाणी तक बचत, राहत, बढ़त सुनिश्चित करते हुए बहुप्रतीक्षित नए जिलों का गठन किया गया है। इस ऐतिहासिक दिन की समस्त राजस्थानवासियों को हार्दिक बधाई।"

नए जिले और संभाग के नाम
राजस्थान में नए जिलों में अनूपगढ़ ,गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं।