A
Hindi News राजस्थान कांग्रेस विधायक को हत्या की धमकी देने वाले जगन गुर्जर की तलाश में जुटे करीब 150 पुलिसकर्मी

कांग्रेस विधायक को हत्या की धमकी देने वाले जगन गुर्जर की तलाश में जुटे करीब 150 पुलिसकर्मी

पुलिस की इन टीमों ने कुख्यात डकैत की तलाश के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश, और उत्तर प्रदेश में चंबल के बीहडों और अन्य क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया।

Jagan Gurjar Video, Jagan Gurjar, Jagan Gurjar Congress MLA, dacoit Jagan Gurjar- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कुख्यात डकैत जगन गुर्जर।

Highlights

  • डकैत द्वारा विधायक को 24 जनवरी को दी गयी धमकी पर पलटवार करते हुए विधायक मलिंगा ने भी डकैत चुनौती दी है।
  • पुलिस ने बताया कि पुलिस का एक दल मध्य प्रदेश में दो ड्रोन के जरिये कुख्यात डकैत जगन गुर्जर की तलाश कर रहा है।
  • पुलिस की टीमें राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए है और गुर्जर की तलाश कर रही है।

जयपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाडी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कुख्यात डकैत जगन गुर्जर द्वारा जान से मारने का वीडियो जारी करने के बाद राजस्थान पुलिस के करीब 150 पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों से प्रदेश और 2 अन्य पड़ोसी राज्यों में उसकी तलाश में जुटे हुए है। डकैत द्वारा विधायक को 24 जनवरी को दी गयी धमकी पर पलटवार करते हुए विधायक मलिंगा ने भी डकैत चुनौती दी है। स्थिति को देखते हुए धौलपुर जिला पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।

पुलिस की इन टीमों ने कुख्यात डकैत की तलाश के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश, और उत्तर प्रदेश में चंबल के बीहडों और अन्य क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि पुलिस का एक दल मध्यप्रदेश में दो ड्रोन के जरिये उसकी तलाश कर रही है। धौलपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘150 से अधिक पुलिसकर्मी डकैत के तलाशी अभियान में शामिल हैं। टीमें राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में डेरा डाले हुए है और गुर्जर की तलाश कर रही है। डकैत के खिलाफ अब तक 123 मामले दर्ज हुए है।’

राजस्थान पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दी है और वह पिछले साल जमानत पर जेल से बाहर आया था और उसने 24 जनवरी को एक धमकी भरा वीडियो जारी कर उसे सोशल मीडिया पर वारयल किया था। वीडियो में पूर्व डकैत गुर्जर ने कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा को अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। कांग्रेस विधायक ने भी एक अन्य वीडियो जारी कर डकैत को सामने आने की चुनौती दी थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक टीम स्थानीय लोगों पर नजर बनाये हुए है जिन पर उनके मुखबिर के रूप में काम करने का संदेह है, जबकि अन्य टीमें चंबल के बीहड़ों में डकैत के तलाशी अभियान में जुटी है। धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के थानाधिकारी आशुतोष चारण ने बताया कि, ‘हमें कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चंबल के बीहडों में तलाश अभियान के संचालन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमारी टीमें उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी चंबल के बीहडों में डकैत की तलाश कर रही है।’

चारण ने बताया कि धौलपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो इलाके में पुलिस की आवाजाही की सूचना आगे दे रहा था। तलाशी अभियान के अलावा, डकैत गुर्जर पर दबाव बनाने के लिये उसके द्वारा धौलपुर के 220 वन भूमि क्षेत्र में किये गये विभिन्न अतिक्रमणों को मुक्त करवाया गया है। उसके दो भाई जेल में है जबकि तीसरे भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है लेकिन उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

बाडी से कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र था जिसके तहत डकैत गुर्जर ने उन्हें धमकाया है। सिंह ने कहा, ‘मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूम रहा हूं। मुझे डर क्यों होना चाहिए? मैंने भी उसे मेरे पास आने की चुनौती दी है। यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक षडयंत्र के अलावा और कुछ नहीं है। वह मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदी के हाथों में खेल रहा है।’

थानाधिकारी चारण ने बताया कि कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने 1994 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था और उसे पहली बार 2001 में गिरफ्तार किया गया था और वह 2008 में तब सुर्खियों में आया था जब उसने धौलपुर में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास को उड़ाने की धमकी दी थी, हालांकि, बाद में उसने आत्मसमपर्ण कर दिया था। उसकी 3 पत्नियां है। उसमें से एक उसके साथ अपराध में शामिल रही है और वह कुछ साल पहले मध्यप्रदेश में एक पुलिस मुठभेड में घायल हो गई थी।