A
Hindi News राजस्थान जयपुर में इनकम टैक्स के छापे, 3 कारोबारी समूहों पर बड़ी कार्रवाई

जयपुर में इनकम टैक्स के छापे, 3 कारोबारी समूहों पर बड़ी कार्रवाई

राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग ने 3 कारोबारी समूहों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दो बिल्डर्स और एक ज्वैलर्स के खिलाफ की जा रही है।

जयपुर में इनकम टैक्स के छापे, 3 कारोबारी समूहों पर बड़ी कार्रवाई - India TV Hindi Image Source : INDIA TV जयपुर में इनकम टैक्स के छापे, 3 कारोबारी समूहों पर बड़ी कार्रवाई 

जयपुर: राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग ने 3 कारोबारी समूहों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दो बिल्डर्स और एक ज्वैलर्स के खिलाफ की जा रही है। चोरडिया डेवलपर्स समूह, गोकुल कृपा बिल्डर्स और सिल्वर आर्ट ग्रुप के खिलाफ छापेमारी में करीब 1400 करोड़ रुपये की अघोषित लेन-देन का खुलासा हुआ है। छापेमारी में चोरडिया डेवलपर्स समूह के 250 करोड़ रुपए की जमीन के दस्तावेज मिले वहीं, ज्वैलर के घर आयकर विभाग को एक गुफा भी मिली। एंटीक सामान व दस्तावेज से 15 बोरे भरे थे। इसके साथ ही ज्वैलर के 525 करोड़ के अघोषित लेनदेन का भी खुलासा हुआ है। करीब 125 करोड रुपए का कर्ज बाजार में देकर ब्याज के रूप में बड़ा मुनाफा कमाने की बात सामने आई है।

प्रदेश में तीन कारोबारी समूहों पर आयकर छापा

  1. चोरडिया डवलपर्स समूह से मिले 250 करोड़ रुपए की जमीन के दस्तावेज
  2. 430 करोड़ रुपए के कारोबार और 133 करोड रुपए की कंपनी खरीद के दस्तावेज
  3. गोकुल कृपा बिल्डर्स और सिल्वर आर्ट ग्रुप की काली कमाई का जखीरा
  4. गुलाबी पोटली में बंधे कागजों में 1000 करोड़ की संपत्तियों के सबूत मिले
  5. रेरा में रजिस्टर्ड 765 करोड रुपए के प्रोजेक्टों पर नहीं चुकाया आयकर
  6. 2018-19 में बिना टैक्स दिए खरीदी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी
  7. रॉयल रेजिडेंसी, रॉयल एनक्लेव, गोकुल आंगन, रॉयल ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट की जांच
  8. छापों में रमेश मनिहार 122 करोड़ कैश लेनदेन के दस्तावेज जप्त।