A
Hindi News राजस्थान जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ाते शराब व्यवसायी, ठेका बंद मगर शटर खुला

जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ाते शराब व्यवसायी, ठेका बंद मगर शटर खुला

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है।

जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ाते शराब व्यवसायी, ठेका बंद है मगर शटर खुला है- India TV Hindi जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ाते शराब व्यवसायी, ठेका बंद है मगर शटर खुला है

जयपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है। लेकिन, बड़ी ही बेशर्मी से इस पखवाड़े की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राज्य में पाबंदियां लागू हैं लेकिन शराब बेचने वालों को इससे कोई परवाह नहीं है।

जयपुर में मधुशाला बंद होने के बावजूद शटर के नीचे से दुकानदार शराब बेच रहे हैं। लिकर एसोसिएशन के अध्यक्ष खुद ही नीयमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तरफ होटल एसोसिएशन सरकार के नीयमों का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी ओर होटल परिसर में खुलेआम शटर के नीचे से शराब की बिक्री हो रही है। 

इंडिया टीवी के कैमरे में कैद तस्वीरों में देखिए कि किस तरह से कर्फ्यू के दौरान दुकान के नीचे शटर उठाकर चुप-चाप शराब की बिक्री की जा रही है। लिकर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश मेवाडा के निजी होटल में ही शराब बेची जा रही है। 

देखिए वीडियो-