राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बुधवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके में कहर बरपा दिया। अलसुबह करीब 3 बजे शुरू हुई बारिश सुबह 7-8 बजे तक लगातार जारी रही, जिससे जिले के चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी सहित कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान नारी गांव में एक पूरा पहाड़ ढह गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो काफी भयावह है। ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराया है।
मकान ढहने से महिला की मौत
बारिश से जुड़ी एक दुखद घटना में, जिले के बजावा रावत का गांव में एक मकान ढहने से अंजू नाम की एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने अंजू को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिले के कई हिस्से में जलभराव
जिले के कई मोहल्लों और गलियों में भारी जलभराव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिलानी और चिड़ावा के निचले इलाकों में तो घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को बक्सों और चारपाइयों पर बैठकर रात गुजारनी पड़ी। बच्चों की किताबें, राशन, बिस्तर और कपड़े पानी में भीगकर खराब हो गए।
मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई परेशानी
मूसलाधार बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और दुकानदारों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई जगह जलभराव इतना अधिक था कि लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल सके। पिलानी मौसम केंद्र के अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 9:30 बजे तक क्षेत्र में 136.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो इस व्यापक तबाही का मुख्य कारण बनी।
(रिपोर्ट- अमित शर्मा)
ये भी पढ़ें-
बिहार: पटना में पुलिस और जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प, प्रशांत किशोर के साथ भी धक्का-मुक्की, देखें VIDEO
महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान पर MNS नेता ने जताई आपत्ति, कहा- 'स्वाभिमान और अपमान में अंतर समझें'