झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक के अगवाना खुर्द में शिक्षा जगत से जुड़े एक वीडियो ने सबको भावुक कर दिया है। राजकीय विद्यालय के भूगोल व्याख्याता अनिल कुमार के ट्रांसफर के खिलाफ छात्र लगातार 6 दिन से स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार शाम को शिक्षक अनिल जैसे ही धरना स्थल पर पहुंचे, माहौल भावुक हो गया। स्टूडेंट्स ने उनके सामने हाथ जोड़ दिए, पैर पकड़ लिए। वहीं, शिक्षक खुद भी बच्चों के आगे हाथ जोड़कर धरना खत्म करने की अपील करते रहे। लेकिन छात्रों ने साफ कहा कि व्याख्याता की वापसी तक स्कूल की दहलीज भी पार नहीं करेंगे।
टीचर का ट्रांसफर निरस्त करवाने की मांग पर अड़े स्टूडेंट्स
इस दौरान कई छात्रों की आंखें भर आईं और कुछ ने रोते हुए कहा कि वे उनके बिना स्कूल नहीं जाएंगे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बसंता देवी और एसीबीईओ अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और शिक्षक अनिल कुमार को साथ लेकर सीधे छात्रों के बीच पहुंचे। अधिकारियों ने घंटों तक समझाने की कोशिश की कि स्कूल पढ़ने के लिए है और ट्रांसफर सामान्य प्रक्रिया है। शिक्षा विभाग की टीम कई बार बच्चों को स्कूल के अंदर प्रवेश करवाने के लिए ले जाने की कोशिश करती रही।
रोते-रोते खराब हो गई तबीयत
धरने पर बैठे बच्चों में कई भावनात्मक रूप से टूटते नजर आए। एक छात्रा की तबीयत भी रोते-रोते कुछ समय के लिए खराब हो गई, जिसके बाद परिवार के सदस्य उसे घर ले गए। कई अभिभावकों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि मनमाने ट्रांसफर से गांव का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
देखें वीडियो-
नए शिक्षक को भी नहीं करने दिया जॉइन
धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल को अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) कटवाने के लिए लिखित आवेदन सौंप दिए। वे प्रिंसिपल सहित स्कूल स्टॉफ को भी विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दे रहे। साथ ही नए शिक्षक को भी जॉइन नहीं करने दिया। इससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों में भी नाराजगी और हैरानी देखने को मिली।
धरने की स्थिति लगातार गंभीर होने के कारण पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा। हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण रही, लेकिन प्रशासन तनाव को कम करने के लिए गांव में चौकन्ना रहा। बताया जा रहा है कि छात्र ट्रांसफर निरस्तीकरण तक आंदोलन जारी रखने के मूड में हैं।
(रिपोर्ट- अमित शर्मा)
यह भी पढ़ें-
68 साल के विधायक ने दी MA की परीक्षा, PHD पूरी कर डॉक्टर की उपाधि हासिल करेंगे, सैनिक पिता को समर्पित करेंगे
अगर छात्र एक सप्ताह नहीं गए स्कूल तो शिक्षक पहुंच जाएंगे घर! इस राज्य में जारी हुआ ये फरमान