A
Hindi News राजस्थान Mask नहीं लगाने पर ढाई लाख से अधिक लोगों का चालान

Mask नहीं लगाने पर ढाई लाख से अधिक लोगों का चालान

पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एल लाठर ने बताया कि राज्य में राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत अब तक 6 लाख 60 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान करके 9 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

More than 2.5 lakh challaned for not wearing facemask । Mask नहीं लगाने पर ढाई लाख से अधिक लोगों का - India TV Hindi Image Source : AP Mask नहीं लगाने पर ढाई लाख से अधिक लोगों का चालान

जयपुर. राजस्थान में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2 लाख 54 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 12 हजार 640, सामाजिक दूरी नहीं रखने पर 3 लाख 91 हजार 181 व्यक्तियों के चालान किये गये हैं।

पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एल लाठर ने बताया कि राज्य में राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत अब तक 6 लाख 60 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान करके 9 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा तथा पृथकवास मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 651 एफआईआर दर्ज करके अब तक 8 हजार 78 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 9 लाख 34 हजार 609 वाहनों का चालान एवं 1 लाख 66 हजार 15 वाहनों को जब्त किया गया तथा करीब 16 करोड़ 94 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है। लाठर ने बताया कि प्रदेश में 27 हजार 28 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।