A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 90 नये मामले

राजस्थान में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 90 नये मामले

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,18,384 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 1435 रोगी उपचाराधीन हैं। 

No fresh COVID-19 death reported in Rajasthan- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 90 नये मामले आने से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,18,384 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,18,384 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 1435 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 19, कोटा में 16, अजमेर में 13, जोधपुर में 12, बांसवाडा-नागौर-उदयपुर में 5-5 नये संक्रमित शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 125 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,14,175 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2774 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 517, जोधपुर में 303, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 120, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

इस बीच भारत में प्रतिदिन सामने आने वाले कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि कोविड-19 के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में गिरावट और लोगों के ठीक होने की दर में वृद्धि के चलते उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। देश में कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या भी घट रही है। मंत्रालय ने कहा कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में रोजाना मौतों का औसत 211 था और फरवरी के दूसरे सप्ताह में इसमें 55 प्रतिशत की कमी आई और यह 96 रह गई है। भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1.43 लाख रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का महज 1.32 प्रतिशत है। 

मंत्रालय ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 14,016 मरीज ठीक हुए। अब तक कोविड-19 के कुल 1,05,48,521 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा, “ठीक होने वाले और उपचाराधीन मरीजों के बीच का अंतर बढ़ता जा रहा है। यह आज 1,04,04,896 हो गया।” भारत में ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.25 प्रतिशत हो गई है, जिस विश्व में स्वस्थ होने वाली सर्वाधिक दर में से एक है। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, रूस, ब्राजील और जर्मनी में ठीक होने की दर भारत से कम है। मंत्रालय के अनुसार, नौ फरवरी सुबह आठ बजे तक 62.6 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। इनमें से 5,482,102 स्वास्थ्य कर्मी हैं और 7,76,906 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं।