A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत, 813 नए पॉजिटिव केस मिले

राजस्थान में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत, 813 नए पॉजिटिव केस मिले

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई जबकि 813 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,12,103 हो गई है।

राजस्थान में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत, 813 नए पॉजिटिव केस मिले- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत, 813 नए पॉजिटिव केस मिले

जयपुर: राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई जबकि 813 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,12,103 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई। हनुमानगढ़ में दो, अजमेर, बांसवाडा, जयपुर, जैसलमेर, सीकर में एक-एक लोग की मौत हो गई। 

राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1315 हो गयी है। इसके साथ ही संक्रमण के 813 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,12,103 हो गयी जिनमें से 18,485 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 132, जोधपुर में 86, कोटा में 68, उदयपुर में 49, अजमेर में 67, अलवर में 45,भीलवाडा में 40, पाली में 33 नये संक्रमित शामिल हैं।

वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के कुल 93337 नए मामले सामने आए हैं और अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 53,0,014 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा देखें तो वह 95880 है जो नए आए मामलों से अधिक है।

अबतक पूरे देश में कोरोना वायरस से 42,0,431 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर बढ़कर 79.28 प्रतिशत हो गई है। नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मामलों की संख्या बढ़ने की वजह से 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव केस भी 3790 घटे हैं और अब कुल एक्टिम मामलों का आंकड़ा 10,13,964 है।

हालांकि कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1247 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है। कोरोना वायरस अबतक देश में 85619 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।