A
Hindi News राजस्थान Rajasthan में Coronavirus के 175 नए केस, एक दिन में 6 और लोगों की मौत

Rajasthan में Coronavirus के 175 नए केस, एक दिन में 6 और लोगों की मौत

राजस्थान में सोमवार को रात नौ बजे तक कोरोना वायरस के 175 पॉजिटिव केस मिले। इनमें से 29 केस राज्य की राजधानी जयपुर में मिले हैं।

Rajasthan में Coronavirus के 175 नए केस, एक दिन में 6 और लोगों की मौत- India TV Hindi Rajasthan में Coronavirus के 175 नए केस, एक दिन में 6 और लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान में सोमवार को रात नौ बजे तक कोरोना वायरस के 175 पॉजिटिव केस मिले। इनमें से 29 केस राज्य की राजधानी जयपुर में मिले हैं। सोमवार को सामने आए नए 175 कोरोना संक्रमितों के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए कुल लोगों की संख्या 3061 हो गई। सोमवार का यह कुल 6 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 77 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में चार और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गयी। इससे जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 44 हो गयी। जोधपुर में दो संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और वहां कुल मृतक संख्या 11 हो गयी। वहीं पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 77 हो गयी है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। 

सामने आए नए 175 मामलों में जयपुर के 29, जोधपुर के 89, चित्तौड़गढ़ के 23, पाली के 15, अजमेर के चार, धौलपुर और कोटा के तीन-तीन तथा राजसमंद के दो मामले शामिल हैं। इससे राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3061 तथा जयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 1022 हो गयी है। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

(इनपुट- भाषा)