A
Hindi News राजस्थान उदयपुर में महाराष्ट्र की युवती से गैंगरेप, मुंबई से इवेंट के लिए बुलाकर फार्म हाउस में दरिंदगी

उदयपुर में महाराष्ट्र की युवती से गैंगरेप, मुंबई से इवेंट के लिए बुलाकर फार्म हाउस में दरिंदगी

राजस्थान के उदयपुर में महाराष्ट्र की युवती से गैंगरेप की घटना सामने आई है। 3 युवकों के ऊपर युवती को मुंबई से इवेंट के लिए बुलाकर फार्म हाउस में दरिंदगी किए जाने का आरोप लगा है।

udaipur gangrape case- India TV Hindi Image Source : PEXELS/FREEPIK सांकेतिक फोटो।

राजस्थान की पर्यटन नगरी उदयपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आया है। यहां एक युवती के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना होने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, उदयपुर में तीन युवकों ने महाराष्ट्र की एक युवती के साथ एक फार्म हाउस में सामूहिक दुष्कर्म किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को डिटेन कर लिया है। वहीं, 2 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, मुम्बई की रहने वाली एक लड़की ने मामला दर्ज करवाया है कि हिरणमगरी क्षेत्र निवासी करण सिंह ने उसे इवेंट के सिलसिले में महाराष्ट्र से उदयपुर बुलाया था। इनकार करने पर उसने ज्यादा रुपए देने का लालच दिया। यहां आने पर आरोपी उसे सुखेर थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर ले गया। वहां आरोपी करण सिंह, उसके अन्य साथियों ने शराब पार्टी की। वहां उसने खुद ने शराब पी और युवती को भी शराब पिलाई। इसके बाद नशे की हालत में आरोपी और उसके एक अन्य साथी ने युवती के साथ बलात्कार किया।

युवती ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी

आरोप है कि वारदात के दौरान आरोपी के तीन अन्य साथी भी फार्म हाउस पर मौजूद थे, जिनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है। युवती ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी। इसके आधार पर सुखेर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को केस दर्ज किया है। शहर में कुछ ही दिनों में दूसरी बार गैंग रेप का केस सामने आने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। आला अधिकारी भी थाने पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली।

23 दिन के दरमियान गैंग रेप का दूसरा मामला

बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर लिया है और अन्य की तलाश कि जा रही है। 23 दिन के दरमियान में शहर में गैंग रेप का दूसरा मामला सामने आया है। उदयपुर में 23 दिन पहले एक आईटी कम्पनी की अधिकारी के साथ भी घटना हुई थी। पहले आईटी कम्पनी के पदाधिकारियों की ओर से कार्मिक के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई थी, जिसमें एक महिला ने भी साथ दिया था। (रिपोर्ट: भगवान प्रजापत)

ये भी पढ़ें- लैंप की पतंग से फर्नीचर के गोदाम में लगी भयावह आग, आस-पास के मकान भी चपेट में; देखें दिल दहलाने वाला VIDEO

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत