मकर संक्रांति के मौके पर दिनभर पतंगबाजी के बाद अब आतिशबाजी की जगमगाहट हो रही है। लेकिन राजस्थान के दौसा में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। शहर में लैंप की पतंग से प्लाईवुड फर्नीचर के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयावह है कि उसने आसपास के कई मकानों की दीवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैलते हुए विकराल और रौद्र रूप धारण किए हुए है।
लकड़ी और प्लाई के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल
घटना दुर्गा मंदिर के पास स्थित प्लाईवुड फर्नीचर गोदाम की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जहां आग बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। हालांकि गोदाम में लकड़ी और प्लाई होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल बना हुआ है।
घटना का वीडियो आया सामने-
भारी पुलिस बल मौके पर तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना और सदर थाना पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है, पुलिस द्वारा आसपास के इलाके को सुरक्षित कराया जा रहा है। दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
वहीं, आपको बता दें कि राज्य में तमाम कोशिशों के बावजूद लोग धड़ल्ले से चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। चाइनीज मांझे के कारण राज्य से कई लोगों की मौत की खबरें आईं हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-
त्योहार की खुशियां मातम में बदली, कहीं घर का चिराग बुझा तो कई अस्पताल पहुंचे, कातिल बना चाइनीज मांझा