जयपुर: राजस्थान के जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर फतेहपुर के हरसावा गांव के पास बुधवार को एक अनियंत्रित कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर में एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस के अनुसार हादसा फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र के सामने, हरसावा गांव के पास हुआ। बताया जाता है कि अर्टिगा कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहले एक पिकअप से टकराई और इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला।
अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसा
कार चालक एक ही परिवार की आठ महिलाओं को लेकर लक्ष्मणगढ़ से लौट रहा था। ये महिलाएं घर की मुखिया की ननद के अंतिम संस्कार में शामिल होकर फतेहपुर लौट रही थीं। बताया गया कि वे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लक्ष्मणगढ़ से रवाना हुई थीं और करीब चार बजे फतेहपुर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गईं। परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग वाहनों से लौट रहे थे।
हादसे में संतोष पत्नी सत्यनारायण, तुलसी देवी पत्नी ललित, मोहनी देवी पत्नी महेश कुमार, इंद्रा पुत्री महेश कुमार, आशा पत्नी मुरारी और चंदा पत्नी सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों सोनू, वसीम और बरखा को पहले फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सीकर के कल्याण अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों के शव धानूका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।
सीकर की ओर जा रहे ट्रक की कार से हुई टक्कर
डीवाईएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक सीकर की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक हाकम अली खान, भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, नगर परिषद सभापति मुस्ताक नजमी सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। मकर संक्रांति के दिन हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
रिपोर्ट- बाल मुकुंद बोशी, सीकर




