Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. घने कोहरे के चलते रोडवेज की बस से टकराई कार, एक ही गांव के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

घने कोहरे के चलते रोडवेज की बस से टकराई कार, एक ही गांव के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

पंजाब में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने 2 हादसों में छह लोगों की जान ले ली। होशियारपुर में रोडवेज बस से कार टकराने से एक गांव के 4 लोगों की मौत हुई, जबकि लुधियाना में ट्रक में अंगीठी जलाने से चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 10, 2026 01:17 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 01:17 pm IST
Punjab fog accident, Hoshiarpur road accident, Punjab Roadways bus crash, Ludhiana angithi death- India TV Hindi
Image Source : PTI घने कोहरे के कारण कार रोडवेज बस से टकरा गई थी।

होशियारपुर: पंजाब में सर्दी और घने कोहरे की वजह से 2 अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा होशियारपुर-दसूया रोड पर हुआ, जहां घने कोहरे के चलते एक कार पंजाब रोडवेज की बस से टकरा गई। इस टक्कर में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। दूसरा हादसा लुधियाना के भट्टियां गांव में हुआ, जहां एक ट्रक में सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाने से दम घुटने की वजह से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच जांच कर रही है।

होशियारपुर में बस से भिड़ गई कार

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह होशियारपुर-दसूया रोड पर रोडवेज बस से एक कार की भिड़ंत हो गई। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिससे कार ड्राइवर बस को नहीं देख पाया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। मरने वाले चारों लोग हिमाचल प्रदेश के चालेट गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान सुखविंदर, सुशील कुमार, ब्रिज कुमार और अरुण कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल व्यक्ति का नाम अमित कुमार है, जो उसी गांव का है। उसे होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाना थाने के SHO सब-इंस्पेक्टर किरण सिंह ने बताया, 'ये पांचों लोग अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे। जैसे ही कार दोसारका के पास पहुंची, ड्राइवर को कोहरे के कारण बस नजर नहीं आई और टक्कर हो गई।'

ट्रक में दम घुटने से चाचा-भतीजे की मौत

वहीं, दूसरा हादसा लुधियाना जिले के भट्टियां गांव में हुआ, जो मछीवाड़ा शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है। यहां एक फैक्टरी में खड़ी ट्रक में चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस को शक है कि सर्दी से बचने के लिए उन्होंने ट्रक के अंदर अंगीठी जलाई थी, जिससे जहरीली गैस फैल गई। मरने वालों की पहचान ट्रक ड्राइवर 40 वर्षीय छोटू राम और उसके भतीजे 20 वर्षीय श्री भगवान के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों फैक्टरी से रिफाइंड तेल लोड करने आए थे। फैक्टरी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने शुक्रवार को ट्रक के अंदर दोनों को बिना हिले-डुले देखा, तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी थीा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समराला के सिविल अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement