A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस के 17 नये मामले, ब्लैक फंगस भी बना हुआ है आफत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 17 नये मामले, ब्लैक फंगस भी बना हुआ है आफत

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये, जिनमें उदयपुर में आठ, जयपुर में तीन मामले शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8953 लोगों की मौत हो चुकी है।

Rajasthan logs 17 fresh Covid cases, no new death- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये ममाले सामने आए। 

जयपुर: राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये ममाले सामने आए। चिकित्सा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये, जिनमें उदयपुर में आठ, जयपुर में तीन मामले शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8953 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 26 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 259 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

वहीं, राजस्थान में कोरोना वायरस के साथ ब्लैक फंगस भी एक आफत बना हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस के कुल 3,471 मामले सामने आए। पता चला है कि प्रदेश में आए 3,471 मामलों में से 477 ऐसे है, जिनमें कोई भी कोविड हिस्ट्री नहीं थी। पिछले तीन महीनों में दर्ज इन केसेज का यह 14 प्रतिशत है।

इस जानकारी के सामने आने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं। वे अब कोविड हिस्ट्री के बिना हुए ब्लैक फंगस के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि ब्लैक फंगस एक अवसरवादी संक्रमण है, जो रोगियों की इम्यूनिटी कमजोर होने पर हमला करता है, लेकिन बिना कोविड हिस्ट्री वाले केसों को जानने के लिए गहन अध्ययन किया जाना जरूरी है, तभी किसी निष्कर्ष पर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें