A
Hindi News राजस्थान Rajasthan: उदयपुर कांड के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 32 IPS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan: उदयपुर कांड के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 32 IPS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले की कानून व्यवस्था की स्थित को देखते हुए जोधपुर कमिश्नर और दोनों डीसीपी को हटा दिया है। आपको बता दें कि जोधपुर सीएम गहलोत का गृह जिला भी है।

Rajasthan Police- India TV Hindi Image Source : INDIA TV FILE Rajasthan Police

Highlights

  • उदयपुर हत्याकांड के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
  • अभी दूसरी तबादला सूची भी आने की संभावना
  • सीएम गहलोत के गृह जिले में भी हुए हैं अधिकारियों के तबादले

Rajasthan: उदयपुर हत्याकांड के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। राज्य सरकार ने अब राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर देर रात 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले की कानून व्यवस्था की स्थित को देखते हुए जोधपुर कमिश्नर और दोनों डीसीपी को हटा दिया है। आपको बता दें कि जोधपुर सीएम गहलोत का गृह जिला भी है। वहीं पूर्व में हुए करौली, जोधपुर और उदयपुर साम्प्रदायकि हिंसा के बाद अब आईजी और एसपी का भी तबादला किया गया है। इस के अलावा उदयपुर रेंज में भी बदलाव करते हुए रेंज आईजी और झालावाड़ एसपी को भी फिल्ड पोस्टिंग से हटा दिया गया है। 

आपको बता दें कि उदयपुर रेंज के आईजी और झालावाड़ एसपी सुधीर जोशी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई के बाद विवादों में चल रहे थे। हालांकि इस सूची में कोटा रेंज और जयपुर पश्चिम के पदों को अभी भी खाली छोड़ा गया है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही दूसरी सूची भी आ सकती है। वहीं आईपीएस पंकज चौधरी को एक बार ‌फिर से जिला नहीं दिया गया है। वहीं तीन माह पूर्व धौलपुर एसपी लगे नारायण टोगस को तीन माह बाद ही जिले से हटा कर करौली लगा दिया गया।

जानिए किसको कहां मिली है नियुक्ति - 

नवज्योति गोगोई-IG पुलिस, RPA जयपुर
प्रफुल्ल कुमार- IG उदयपुर रेंज 
एचजी राघवेंद्र सुहासा--IG, SDRF, जयपुर
भरतलाल मीना-IG पुलिस, पुर्नगठन, जयपुर
हिंगलाज दान-महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट जयपुर
रवि दत्त गौड़- पुलिस कमिश्नर, जोधपुर 
विकास कुमार-महानिरीक्षक पुलिस,CID-CB जयपुर 
परम ज्योति-महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा,जयपुर 
प्रीति जैन- एसपी दौसा
पंकज चौधरी-SP, कम्युनिटी पॉलिसिंग पुलिस मुख्यालय जयपुर 
डॉ.गगनदीप सिंगला-एसपी, पाली 
विकास शर्मा- एसपी, उदयपुर
डॉ.राजीव पचार- डीसीपी, पूर्व, जोधपुर 
मनोज कुमार-कमांडेंट सेकेंड बटालियन, RAC, कोटा 
गौरव यादव-DCP, पश्चिम, जोधपुर 
भुवन भूषण यादव-कमांडेंट 9वीं बटालियन,RAC टोंक
राजकुमार गुप्ता-कमांडेंट, SDRF, जयपुर
राजन दुष्यंत-SP, चित्तौड़गढ़
राशि डोगरा-SP , डूंगरपुर
ममता गुप्ता- SP, सिरोही
चुनाराम जाट-SP, अजमेर
धर्मेंद्र सिंह- SP,  धौलपुर
मोनिका सेन-SP, एससीआरबी, जयपुर
ऋचा तोमर-एसपी, झालावाड़
शैलेन्द्र इंदोलिया-उपनिदेशक, RPA जयपुर
वन्दिता राणा-SP, ACB, मुख्यालय, जयपुर
नारायण टोगस- SP, करौली
सुधीर जोशी-कमांडेंट, 7वी बटालियन, RAC, भरतपुर
सुरेंद्र सिंह-कमांडेंट, 12वी बटालियन, RAC,दिल्ली
संजीव नैन-SP, सीआईडी, SSB जयपुर
नरेंद्र सिंह- प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ अजमेर 
योगेश गोयल-DCP, क्राइम कमिश्नरेट,जयपुर