A
Hindi News राजस्थान Rajasthan News: 'एक मौका हमें दीजिए, हम आपको करके दिखाएंगे.. राजस्थान वो फैसले कर सकता है जो हिंदुस्तान में कोई नहीं कर पा रहा'

Rajasthan News: 'एक मौका हमें दीजिए, हम आपको करके दिखाएंगे.. राजस्थान वो फैसले कर सकता है जो हिंदुस्तान में कोई नहीं कर पा रहा'

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान का इस साल का बजट जल्दी आ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहेगी कि बजट में कोई देरी ना हो क्योंकि पार्टियों को बजट के बाद चुनाव में जाना है।

Rajasthan CM Ashok Gehlot(File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI Rajasthan CM Ashok Gehlot(File Photo)

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘मैं पब्लिक से बार-बार आह्वान कर रहा हूं कि एक मौका हमें दीजिए और जिससे कि हम आपको करके दिखाएं कि राजस्थान वो फैसले कर सकता है जो हिंदुस्तान में कोई नहीं कर पा रहा है, अब भी हमने वो ही फैसले किए हैं, ये बात सब पूरा देश जानता है।’’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान का इस साल का बजट जल्दी आ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहेगी कि बजट में कोई देरी ना हो क्योंकि पार्टियों को बजट के बाद चुनाव में जाना है।

'सब चाहते हैं बजट टाइम पर आए'

सीएम गहलोत ने सचिवालय में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘फरवरी-मार्च में बजट आते भी हैं, कोई 15 दिन पहले आ जाए, एक महीना पहले आ जाए, तो अलग बात है, पर वो मैं समझता हूं कि इसमें कोई देरी नहीं होगी क्योंकि बाद में सबको चुनाव में जाना पड़ता है।’’राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, सब चाहते हैं कि बजट जो है, टाइम (समय) पर आए, टाइम पर पूरा हो, तो हम भी चाहते हैं कि विपक्ष को भी मौका मिले हमारे खिलाफ बात करने का। लोकतंत्र है, अपनी बात वो कहें, हम अपनी बात कहेंगे, हमारी उपलब्धियां बताएंगे, जनता फैसला करेगी कि क्या करना है।’’ 

अगला बजट युवाओं के लिए होगा

सीएम गहलोत ने कहा कि वह जो अगला बजट पेश करेंगे वह युवाओं के लिए होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने निर्देश दिए हैं कि युवाओं के लिए हमारे पास जो भी योजनाएं हैं, वो लागू जल्दी हों।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच नकारात्मक है, वह योजनाएं बंद कर देती है, इस कारण योजनाएं रुक जाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनका (भाजपा) का काम कोई बंद नहीं करते हैं, पूर्वी राजस्थान नगर परियोजना (ERCP) को बंद नहीं कर रहे, आगे बढ़ा रहे हैं। आप सोच सकते हो कि हमारी नीति, हमारी सोच पॉजिटिव सोच है, इसलिए हम आगे बढ़ते हैं, हम चाहेंगे कि इस बार हमारी सरकार रिपीट हो।’’