A
Hindi News राजस्थान Rajasthan News: सतीश पुनिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पार्टी में लोगों और सोच का अभाव है

Rajasthan News: सतीश पुनिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पार्टी में लोगों और सोच का अभाव है

Rajasthan News: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस में लोगों का और सोच का अभाव है। सतीश पूनिया की यह प्रतिक्रिया राज्य के सीएम गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर द्वारा लोगों को नारे लगाने को लेकर दी गई नसीहत पर आई है।

File Photo of Satish Poonia- India TV Hindi Image Source : PTI File Photo of Satish Poonia

Rajasthan News: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस में लोगों का और सोच का अभाव है। सतीश पूनिया की यह प्रतिक्रिया राज्य के सीएम गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर द्वारा लोगों को नारे लगाने को लेकर दी गई नसीहत पर आई है। पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर द्वारा एक जनसभा में लोगों को केवल ‘राजीव गांधी अमर रहें’ और ‘अशोक गहलोत जिंदाबाद’ का ही नारा लगाने की नसीहत दिए जाने के बाद यह प्रतिक्रिया दी। 

दरअसल पूनिया ने मंगलवार को  निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने एक जनसभा में लोगों को नारे लगाने पर दी गई नसीहत पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘कांग्रेस…चरित्र…चापलूसी…बंदिशें….नारों पर भी पाबंदी या तो नारों का अभाव है या लोगों का या सोच का या भरोसे का 'कुछ तो बात है, कुछ तो ख़ास है' बोलो…भारत माता की जय, जय श्री राम।’’ 

अगर किसी ने नारा लगा दिया...सरकारी केस लग जायेगा

गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने मंगलवार को दूदू में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से लोगों को नसीहत देते हुए कहा था कि ‘‘दो नारे मैंने बताये है राजीव गांधी अमर रहें अशोक गहलोत जिंदाबाद तीसरा कोई किसी का नारा नहीं लगायेगा तीसरा नारा लगाना है तो उठकर जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी ने नारा लगा दिया तो, पुलिस वाले उठाकर ले जायेंगे बंद कर देंगे सरकारी केस लग जायेगा।’’