A
Hindi News राजस्थान राजस्थान: पंचायत चुनाव के पहले चरण में सरपंच पद के लिए 5388 उम्मीदवार

राजस्थान: पंचायत चुनाव के पहले चरण में सरपंच पद के लिए 5388 उम्मीदवार

राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में 1002 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद सरपंच पद के लिए 5388 और पंच पदों के लिए 11890 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं।

Rajasthan panchayat polls: Over 5000 candidates in fray for posts of sarpanch in first phase- India TV Hindi Image Source : PTI Rajasthan panchayat polls: Over 5000 candidates in fray for posts of sarpanch in first phase

जयपुर: राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में 1002 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद सरपंच पद के लिए 5388 और पंच पदों के लिए 11890 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं। पहले चरण में 13 सरपंच और 4468 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि पहले चरण के लिए राज्य की 1002 ग्राम पंचायतों में 9042 प्रत्याशियों ने कुल 9066 नामांकन पत्र 19 सितम्बर को दाखिल किए। जांच के बाद 8875 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। 

इनमें से 20 सितम्बर को नाम वापसी के आखिरी दिन 3474 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया। अब राज्य में सरपंच पद के लिये अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5388 रह गई है। जबकि नाम वापसी के बाद अब 11890 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

मेहरा ने बताया कि सभी पंचायतों में 28 सितंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। इन पंचायतों में कुल 33 लाख 40 हजार 35 मतदाता हैं। राज्य में 28 सितम्बर को पहले चरण के मतदान के बाद दूसरा चरण तीन अक्टूबर को, तीसरा छह अक्टूबर को और चौथा चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा।