A
Hindi News राजस्थान राजस्थान की राजनीति में 'कोरोना का भूचाल', अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता संक्रमित

राजस्थान की राजनीति में 'कोरोना का भूचाल', अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता संक्रमित

राजस्थान की राजनीति में अब 'कोरोना का भूचाल' आ गया है। यहां अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

<p>राजस्थान की राजनीति...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE राजस्थान की राजनीति में 'कोरोना का भूचाल', अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता संक्रमित

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में अब 'कोरोना का भूचाल' आ गया है। यहां अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीजेपी-कांग्रेस से लेकर आरएलपी नेता तक भी इसकी चपेट में आ गए हैं। राजभवन, सीएमओ, सीएमआर और यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष का दफ्तर भी इससे अछता नहीं रहा, वहां भी संक्रमण पहुंच गया है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, किरोड़ीलाल मीणा, हनुमान बेनीवाल, अनिता भदेल कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

संक्रमित होने वाले नेताओं में पब्बाराम विश्नोई, चन्द्रभान सिंह आक्या, कैलाश चौधरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, हम्मीर सिंह भायल, जोराराम कुमावत,
पूर्व मन्त्री मेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह खाचरियावास, रफीक खान, अशोक लाहोटी, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल और उनके पति शरद खण्डेलवाल शामिल है।

राजस्थान में आज पांच और विधायक कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, रफीक खान, भाजपा विधायक राजेंद्र राठौर, अशोक लाहोटी और अर्जुन लाल जींगार कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ''मुझे पता चला है कि कांग्रेस विधायक रामलाल जाट जी और रफीक खान जी, भाजपा विधायक राजेंद्र राठौर जी, अशोक लाहोटी जी और अर्जुन लाल जींगार जी ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

बता दें कि राजस्थान में बुधवार को 690 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 124, बीकानेर में 79, जोधपुर में 75, अलवर में 71, अजमेर में 70, झालावाड़ में 65, बांसवाड़ा में 36, कोटा में 28, उदयपुर में 27, चूरू में 22, बारां में 20, डूंगरपुर और बूंदी में 19-19, बाड़मेर में 12, भरतपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 83853 पहुंच गया। वहीं, 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें अलवर, बांसवाड़ा, बीकानेर, जयपुर और राजसमंद में 1-1 की मौत हो गई।