A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus से संक्रमित 19 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,927 नए मामले

राजस्थान में Coronavirus से संक्रमित 19 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,927 नए मामले

राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,448 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 1,927 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 2,82,512 हो गई है। 

Rajasthan records 19 more COVID-19 fatalities, 1,927 fresh cases- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस से 19 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 2,448 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,448 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 1,927 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 2,82,512 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हुई है जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,448 हो गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को जयपुर व जोधपुर में चार-चार व अजमेर में दो, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर, नागौर, सीकर और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक जयपुर में 459, जोधपुर में 257, अजमेर में 200, बीकानेर में 164, कोटा में 147, भरतपुर में 114, उदयपुर में 105, और पाली में 95 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

अधिकारियों ने जानकारी दी कि सोमवार को राज्य में 2,664 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में अब तक कुल 2,58,393 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। राज्य में इस समय 21,671 रोगी उपचाराधीन हैं। संक्रमण के नए मामलों में जयपुर में 475, जोधपुर में 203, कोटा में 137, भरतपुर में 96, नागौर में 89 और उदयपुर में 84 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद तहसील क्षेत्र के केलवाड़ा कस्बे में एक जोड़े ने कोविड सेंटर में शादी रचाई है। इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में लड़का लड़की के अलावा सिर्फ तीन और लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंडित जी मंत्र पढ़ते  हुए सभी रस्मों को पूर्ण करते दोनों की शादी कराते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहने हुए हैं। क्षेत्र के साथ पूरे देश में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराने के बाद सभी को कोविड सेंटर में रखा गया है।