A
Hindi News राजस्थान 'हो रही पायलट को दरकिनार करने की कोशिश', कांग्रेस MLA के बयान से मचा हड़कंप

'हो रही पायलट को दरकिनार करने की कोशिश', कांग्रेस MLA के बयान से मचा हड़कंप

कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह बडे़ नेताओं का शगूफा है आपस में कि किस तरह से पायलट को दरकिनार किया जाये।

Sachin Pilot, Sachin Pilot Rajasthan, Sachin Pilot Latest, Sachin Pilot Ashok Gehlot- India TV Hindi Image Source : FILE कांग्रेस नेता सचिन पायलट।

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है। पार्टी के नेता आपस में ही कभी इशारों-इशारों में, तो कभी खुलेआम जुबानी जंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी की ताजा कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने शुक्रवार को दावा किया कि कुछ नेता चाहते हैं कि पायलट को दरकिनार किया जाये, लेकिन ऐसा करने से राज्‍य में कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी।

‘कुछ नेता पायलट को दरकिनार करना चाहते हैं’
सोलंकी ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘कुछ नेता चाहते हैं कि पायलट को दरकिनार किया जाये, लेकिन दरकिनार करने से सत्ता में वापसी संभव नहीं है। देखो, यह बडे़ नेताओं का शगूफा है आपस में कि किस तरह से पायलट को दरकिनार किया जाये। पायलट साहब कतई पार्टी नहीं छोड़ेंगे। पार्टी में रहेंगे। उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा है, वह ऐसा कह भी चुके हैं लेकिन कुछ नेता चाहते हैं कि उन्हें कैसे भी दरकिनार किया जाये लेकिन ऐसा करने से सत्ता में वापसी संभव नहीं है।’

‘पब्लिक समय आने पर सबका जवाब देती है’
चाकसू से कांग्रेस के विधायक सोलंकी ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि जब तक सब मिलकर नहीं चलेंगे। जब तक सब मिलकर प्रयास नहीं करेंगे (कुछ नहीं हो सकता)। सामूहिक प्रयास से ही सत्ता आ सकती है। जिन लोगों से सरकार बन सकती है और जिनके चेहरे पर वोट मिलते हैं उन लोगों को आगे लाना चाहिए। उन लोगों को जनता के सामने पेश करना चाहिए और वो जब तक सामने नहीं आयेंगे तो जनता भी सब चीज जानती है। यह पब्लिक है, सब जानती है। समय पर सबका जवाब भी देती है।’

2020 में भी सोलंकी ने दिया था पायलट का साथ
बता दें क‍ि सोलंकी पायलट के वफादार हैं और 2020 के राजनीतिक संकट में गहलोत के खिलाफ विद्रोह करने वाले व‍िधायकों में से एक थे। पिछले कुछ दिनों से सचिन पायलट एक बार फिर बगावती तेवर दिखाने लगे हैं और उन्होंने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार पर लगातार निशाना साधा है। ऐसे में सियासी गलियारों में राजस्थान में कांग्रेस के भविष्य को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।