A
Hindi News राजस्थान Salman Chishti : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती पर FIR दर्ज, कहा था - 'नुपुर का सिर कलम करने वाले को दूंगा अपना मकान'

Salman Chishti : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती पर FIR दर्ज, कहा था - 'नुपुर का सिर कलम करने वाले को दूंगा अपना मकान'

Salman Chishti: अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि जो बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का सिर कलम करेगा वह उसे अपना मकान देगा।

Salman Chishti- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Salman Chishti

Highlights

  • अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती पर FIR दर्ज
  • नुपुर शर्मा का सिर कलम करने की कही थी बात
  • आपराधिक प्रवृत्ति का है सलमान चिश्ती

Salman Chishti: नुपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या और बाद में अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या, सबका संबंध नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान से है। अब इसी मामले में एक बयान अजमेर से आया है। अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chishti) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि जो बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का सिर कलम करेगा वह उसे अपना मकान देगा। करीब 2 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में चिश्ती नुपुर शर्मा को लेकर जमकर जहर उगल रहा है।

वीडियो में सलमान चिश्ती कहता नजर आ रहा है, "वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना मैं बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता। मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन काट कर लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान।"

चिश्ती पर पहले से कई मामले दर्ज हैं

सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल होते ही उसके खिलाफ अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। अजमेर के एएसपी विकास सांगवान ने इस वीडियो पर मीडिया से कहा कि इसे लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया बिल्कुल सख्त है। इसके साथ ही एएसपी सांगवान यह भी कहते हैं कि सलमान वीडियों में नशे की हालत में नजर आ रहा है और उसकी तलाश जारी है।

आपको बता दें सलमान चिश्ती पर पहले से भी अजमेर थाने में कुल 14 मामले दर्ज हैं। इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, दंगा फैलाने की धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। सलमान चिश्ती दावत-ए-इस्लामी का भी सक्रिय सदस्य है। वहीं कन्हैया लाल की हत्या करने वाले वसीम अट्टारी और गौस कई बार अजमेर दरगाह शरीफ आ चुके हैं।

राजस्थान में पहले से माहौल खराब है

नुपुर शर्मा के बयान को लेकर माहौल तो पूरे देश में खराब है, लेकिन राजस्थान में स्थिति ज्यादा गंभीर है। इसकी वजह है टेलर कन्हैया लाल की हत्या। दरअसल कुछ दिनों पहले उदयपुर के एक टेलर कन्हैया लाल की दर्दनाक हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी क्योंकि उनके बेटे ने गलती से उनके फोन से एक पोस्ट शेयर कर दी थी, जो नुपुर शर्मा का समर्थन करता था। हत्यारों ने हत्या का बकायदा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यहां तक कि उन्होंने हत्या के बाद भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह हत्या की बात को बड़े गर्व से कुबूल कर रहे थे। इस हत्या से राजस्थान में दो समुदायों के बीच दूरी और बढ़ गई है। यही वजह है कि चिश्ती के वायरल वीडियो को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है।