A
Hindi News राजस्थान राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, मास्क नहीं पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना, आदेश जारी

राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, मास्क नहीं पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना, आदेश जारी

कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है।

राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, मास्क नहीं पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना, आदेश जारी- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, मास्क नहीं पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना, आदेश जारी

जयपुर: कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। सरकार ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि राजस्थान में मास्क नहीं पहनने वालों से अब 200 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए जाएंगे। 

इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर गुटखा या पान थूकने वालों से 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा जबकि सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने बिना मास्क लगाए लोगों को सामान बेचने वाले दुकानदारों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश भी दिया है। 

सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि दुकानदार उन लोगों को सामान न बेचें जो बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलते हैं और जाने-अनजाने में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को बढ़ाते हैं।

इसके अलावा राज्य सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर 100 रुपये और बिना अनुमति के शादी या कोई और कार्यक्रम करने वालों पर 5000 रुपयों का जुर्माना लगाने का फैसला किया है।