A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना का बढ़ता खतरा, गहलोत सरकार अगले 15 दिनों के लिए लेगी सख्त फैसले

राजस्थान में कोरोना का बढ़ता खतरा, गहलोत सरकार अगले 15 दिनों के लिए लेगी सख्त फैसले

कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार अगले 15 दिनों के लिए सख्त फैसले करेगी।

ashok gehlot- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO राजस्थान में कोरोना का बढ़ता खतरा, गहलोत सरकार अगले 15 दिनों के लिए लेगी सख्त फैसले

जयपुर: कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार अगले 15 दिनों के लिए सख्त फैसले करेगी। गहलोत ने कहा, ‘‘कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना एवं जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

मुख्यमंत्री ने शनिवार रात यहां राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति व टीकाकरण के बारे में उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह बात कही।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना एवं जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोविड-19 एवं टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक के बाद निर्णय लिया है कि अगले 15 दिनों के लिए सख्त फैसले लिए जाएंगे और इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशानिर्देश व मानक संचालन प्रक्रिया शीघ्र जारी किए जाएंगे।’’