A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus से दो और मौत, सामने आए 140 नये मामले

राजस्थान में Coronavirus से दो और मौत, सामने आए 140 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस से आज दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 140 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,342 पहुंच गई

With 140 fresh corona cases, Rajasthan's tally rises 5342; death toll at 133- India TV Hindi Image Source : ANI With 140 fresh corona cases, Rajasthan's tally rises 5342; death toll at 133

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस से आज दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 140 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,342 पहुंच गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोटा तथा नागौर में एक-एक मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा दिया।

इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 133 हो गयी है। केवल जयपुर में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 66 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 11 रोगियों की मौत हो चुकी है।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस बीच राज्य में सोमवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नये मामले आए। इनमें जयपुर के 21, डूंगरपुर के 64, भीलवाड़ा के 22, उदयपुर के 15, बीकानेर व बासंवाड़ा के चार-चार, दौसा के तीन, राजसमंद व नागौर के दो-दो मामले शामिल हैं।

राजस्थान में कोविड-19 के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिक और 61 वे लोग शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।