A
Hindi News धर्म त्योहार Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 अगस्त, इस साल कब है रक्षाबंधन? क्या है राखी बांधने का सही शुभ मुहूर्त, यहां तुरंत करें कंफ्यूजन दूर

Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 अगस्त, इस साल कब है रक्षाबंधन? क्या है राखी बांधने का सही शुभ मुहूर्त, यहां तुरंत करें कंफ्यूजन दूर

Raksha Bandhan 2023 Date: भद्रा का साया होने के कारण इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी बांधना कब उचित रहेगा, रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है और राखी बांधने का शुभ समय क्या होगा, आइए जानते हैं ज्योतिषी चिराग दारूवाला से।

Raksha Bandhan 2023- India TV Hindi Image Source : PEXELS Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 Date: हिंदू धर्म में भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास माना जाता है। हर साल यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सलामती की दुआ करती हैं। वहीं, भाई भी राखी बांधने के बाद उपहार देते समय हमेशा बहन की रक्षा का वचन देता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।  वैदिक ज्योतिष के अनुसार रक्षा बंधन का त्यौहार सदैव हर वर्ष भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। भद्रा का साया होने के कारण इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी बांधना कब उचित रहेगा, रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है और राखी बांधने का शुभ समय क्या होगा, आइए जानते हैं ज्योतिषी चिराग दारूवाला से।

रक्षाबंधन 2023 पर रहेगा भद्रा काल का साया

हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार इस वर्ष 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल आरंभ होगा।  30 अगस्त को सुबह 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रा काल रहेगा।  शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है। सदैव भद्रा रहित काल में ही राखी बांधना शुभ माना गया है। वहीं श्रावण पूर्णिमा तिथि पर राखी बांधने के लिए दोपहर का समय सबसे शुभ समय है। 

लेकिन इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व की श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त से प्रारंभ हो रही है और पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में 30 अगस्त को दिन में रक्षाबंधन का कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। 30 अगस्त को सुबह 09:02 मिनट तक भद्रा रहेगी। ऐसे में 30 अगस्त को रात 09:02 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। 

हिंदू कैलेंडर के अनुसार 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की तिथि शाम 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी और इस दौरान भद्रा का साया नहीं रहेगा।  इस कारण 31 अगस्त को सुबह-सुबह राखी बांधना शुभ रहेगा।

रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त

  • रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि: 30 अगस्त 2023
  • राखी बांधने का समय: 30 अगस्त 2023 को रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद
  • रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्त - 31 अगस्त सुबह 07:05 बजे
  • रक्षा बंधन भद्रा समाप्ति समय: 30 अगस्त 2023 रात्रि 09:03 बजे
  • रक्षा बंधन भद्रा पुंछ: 30 अगस्त को शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक
  • रक्षाबंधन भद्रा मुख: 30 अगस्त 2023 को शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें - 

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के बाद कलाई से उतारकर फेंक देते हैं राखी? न करें ये गलती, वरना जिंदगी भर के लिए...