Saraswati Vandana In Hindi Lyrics: सरस्वती माता के आशीर्वाद के बिना बुद्धि और ज्ञान में विकास नहीं हो सकता है। साहित्य, शिक्षा और कला आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए बसंत पंचमी का दिन अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है। बसंत पंचमी के दिन ही सरस्वती पूजा मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को माता सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी। इस वजह से बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। मां शारदा की आराधना करने से विद्या, बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि के साथ ही एकाग्रता में भी वृद्धि होती है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है।
इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी। बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके साथ ही इस दिन सरस्वती वंदना का पाठ करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। सरस्वती वंदना का पाठ करने से मां हंसवाहिनी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सरस्वती वंदना का पाठ करने से ज्ञान, बुद्धि, एकाग्रता, रचनात्मकता और वाणी में सुधार होता है। साथ ही शैक्षणिक और कलात्मक कार्यों में सफलता मिलती है। इसके अलावा बसंत पंचमी की पूजा के दौरान माता सरस्वती के इन मंत्रों का भी जाप अवश्य करें।
Image Source : INDIA TVसरस्वती वंदना
सरस्वती वंदना
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
सरस्वती पूजा के दिन इन मंत्रों का करें जाप
1. या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
2. ॐ ऐं वाग्देव्यै विद्महे कामराजाय धीमहि।
तन्नो देवी प्रचोदयात्॥
बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त 2026
- पंचमी तिथि प्रारंभ - जनवरी 23, 2026 को 02:28 ए एम बजे
- पंचमी तिथि समाप्त - जनवरी 24, 2026 को 01:46 ए एम बजे
- बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त - 07:15 ए एम से 12:50 पी एम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Basant Panchami 2026 Yog: बसंत पंचमी के दिन बन रहा दुर्लभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगी मां सरस्वती की विशेष कृपा
Budh Nakshatra Parivartan 2026: बसंत पंचमी के दिन बुध करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों की चमक उठेगी किस्मत