A
Hindi News धर्म त्योहार Vinayak Chaturthi 2025: 30 मई को रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जानें पूजा मुहूर्त, भोग और मंत्र

Vinayak Chaturthi 2025: 30 मई को रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जानें पूजा मुहूर्त, भोग और मंत्र

Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी का व्रत रख विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख, सौभाग्य और समृद्धि की बरसा होती है।

विनायक चतुर्थी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV विनायक चतुर्थी

Vinayak Chaturthi 2025 Date and Muhurat: प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। ज्येष्ठ माह में विनायक चतुर्थी का व्रत 30 मई को रखा जाएगा। बता दें कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है। विनायक चतुर्थी के दिन व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। साथ ही हर तरह के संकटों से भी छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। साथ ही जानेंगे इस दिन गणपति बप्पा को क्या भोग लगाएं और किन मंत्रों का जाप करें।

विनायक चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 29 मई को रात 11 बजकर 18 मिनट पर होगा। चतुर्थी तिथि का समापन 30 मई को रात 9 बजकर 22 मिनट पर होगा। विनायक चतुर्थी का पूजा मुहूर्त सुबह 10 बजकर 55 मिनट से दोपहर 1 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। 

गणेश जी को लगाएं इन चीजों का भोग

  • मोदक
  • बूंदी के लड्डू
  • खीर
  • नारियल
  • केला

विनायक चतुर्थी के दिन करें इन मंत्रों का जाप

  • श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥
  • ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥
  • ॐ एकदन्ताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
  • ॐ वक्रतुण्डाय हुम्॥
  • ॐ गं गणपतये नमः॥

भगवान गणेश को अर्पित करें ये चीजें

विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को मोदक, दुर्वा, बूंदी के लड्डू और सिंदूर जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से बप्पा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा घर में सुख-समृद्धि आती है और बच्चों बुद्धि और एकाग्रता का आशीर्वाद मिलता है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें- 

Vinayak Chaturthi: 30 मई को है विनायक चतुर्थी, करियर में उन्नति और स्थिरता के लिए इस दिन करें ये 5 उपाय

कैलाश मानसरोवर यात्रा का मुख्य पड़ाव है ॐ पर्वत, जान लें इसका महत्व और धार्मिक मान्यताएं

केतु का 29 मई को हुआ सिंह में स्पष्ट गोचर, इन 3 राशियों के अच्छे दिनों की होगी शुरुआत