A
Hindi News धर्म Shivling Ke Upay: बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो करें शिवलिंग से जुड़ा ये उपाय; मन की गर्मी, बेचैनी और चिड़चिड़ापन सब होगा दूर!

Shivling Ke Upay: बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो करें शिवलिंग से जुड़ा ये उपाय; मन की गर्मी, बेचैनी और चिड़चिड़ापन सब होगा दूर!

Shivling Ke Upay: शिवलिंग से जुड़े इस उपाय को करने से गुस्सा, तनाव और मन की अशांति दूर होती है। यह उपाय मानसिक सुकून, रिश्तों में मिठास और भावनात्मक मजबूती की कामना से किया जाता है।

Shivling Remedies to control Anger- India TV Hindi Image Source : CANVA गुस्सा कम करने के लिए शिवलिंग पर दही चढ़ाने का उपाय

Shivling Ke Upay: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गुस्सा, चिड़चिड़ापन और मानसिक बेचैनी आम समस्या बनती जा रही है। छोटी-छोटी बातों पर तनाव बढ़ जाता है। इसका असर रिश्तों और सेहत पर भी पड़ता है। ऐसे हालात से निकलने के लिए शिवलिंग से जुड़े कुछ सरल उपाय बताए गए हैं। इन्हीं में से एक है शिवलिंग पर दही चढ़ाना, जिसे मन की शांति और भावनात्मक संतुलन से जोड़कर देखा जाता है।

शिवलिंग पर दही चढ़ाने की परंपरा काफी पुरानी है। शिव पूजा में जल, दूध, बेलपत्र के साथ-साथ दही भी चढ़ाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिवलिंग ऊर्जा, शांति और संतुलन का प्रतीक है। वहीं, दही को ठंडा और सुकून देने वाला होता है, जिसका संबंध मन की शांति से जोड़ा जाता है।

इस दिन करें दही से शिवलिंग का अभिषेक 

मान्यता है कि जिन लोगों को जल्दी गुस्सा आता है या जो अंदर ही अंदर बेचैनी महसूस करते हैं, उनके लिए दही से शिवलिंग का अभिषेक लाभकारी माना जाता है। दही की ठंडी तासीर मन की गर्मी को शांत करने का संकेत देती है। खासतौर पर सोमवार के दिन यह उपाय करने से मानसिक तनाव कम होने की भावना बनती है।

निरोगी होने की कामना 

दही को सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसी वजह से इसे शिवलिंग पर चढ़ाने को शरीर और मन, दोनों को मजबूती देने का प्रतीक माना जाता है। जो लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं या कमजोरी महसूस करते हैं, वे श्रद्धा से यह पूजा कर अंदरूनी ताकत पाने की कामना करते हैं।

घर का माहौल होगा शांत 

घर में बार-बार झगड़े होना या रिश्तों में कड़वाहट बढ़ना भी मानसिक अशांति का कारण बनता है। दही को शांति और सौम्यता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे चढ़ाने से घर के माहौल में नरमी आने की कामना की जाती है।

डर, भ्रम और तनाव होगा कम 

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, दही का संबंध चंद्र ग्रह से बताया जाता है। चंद्र को मन और भावनाओं का कारक माना जाता है। जिन लोगों का चंद्र कमजोर होता है, वे शिवलिंग पर दही चढ़ाकर मन के डर, भ्रम और तनाव को कम करने की प्रार्थना करते हैं।

खुद में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए

शिव जी को प्रसन्न करना बहुत आसान है, भक्तों द्वारा सच्चे मन से की गई प्रार्थना और थोड़ी सी भक्ति से ही वे कृपा बरसा जाते हैं। इसलिए उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है। वह बेहद शांत और सरल तो है, लेकिन उनका रुद्र रूप भी है। ऐसे में अपने गुस्से को शांत करने और खुद में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए दही से अभिषेक करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।

पूजा का आसान तरीका

सुबह स्नान के बाद साफ मन से शिवलिंग पर थोड़ा सा दही चढ़ाएं। साथ में जल अर्पित करें और मन में अपनी परेशानी शांति से रखें।

इन बातों का रखें ध्यान

पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बहुत ज्यादा दही न चढ़ाया जाए, क्योंकि आस्था में संतुलन भी अहम माना जाता है। थोड़ा सा दही ही पर्याप्त होता है। पूजा के बाद शिवलिंग और आसपास की जगह की साफ-सफाई जरूर करें। यह समझना भी जरूरी है कि सिर्फ पूजा करने से ही जीवन की सारी समस्याएं अपने आप खत्म नहीं हो जातीं। आस्था के साथ-साथ सही कर्म और प्रयास भी जरूरी होते हैं, तभी मन में शांति और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव संभव है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:  माणिक्य पहनने वाले पाते हैं सूर्य सी चमक, पर इन लोगों को धारण नहीं करना चाहिए रूबी, जानें क्या है नियम

मंगल का शनि के घर में प्रवेश लाएगा भारी तबाही, फरवरी इन 3 राशियों के लिए कष्टकारी, नौकरी-परीक्षा में दिक्कतें