A
Hindi News धर्म Numerology 15 February 2024: मूलांक 1 और 6 वालों की नैय्या होगी पार, बड़ी सफलता लग सकती है हाथ, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

Numerology 15 February 2024: मूलांक 1 और 6 वालों की नैय्या होगी पार, बड़ी सफलता लग सकती है हाथ, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

Numerology 15 February 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (15 फरवरी 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 15 February 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology 15 February 2024

Numerology 15 February 2024: आज माघ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और गुरुवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज सुबह 10 बजकर 13 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक- 1 आज अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करेंगे,आपको जल्द ही सफलता मिलेगी।
  • मूलांक- 2 आपके लिए आज का दिन अच्छा है, चारो तरफ से धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।
  • मूलांक- 3 कारोबारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपको अचानक कारोबार में मुनाफा होगा।
  • मूलांक- 4 अगर आप कोई प्रापर्टी खरीदना चाह रहे हैं, तो उस प्रापर्टी के बारे मे पूरी जानकारी कर लें।
  • मूलांक- 5 घर के लोग आपकी बातों को समझेंगे, साथ ही आपको कोई अच्छी सलाह भी देंगे।
  • मूलांक- 6 आपके सारे काम अच्छे से पूरे होंगे और आपको आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके मिलेंगे।
  • मूलांक- 7 आज का दिन खुशहाल रहेगा, वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।
  • मूलांक- 8 कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है, लेकिन जल्द ही आपको इसका शोल्युशन भी मिल जाएगा।
  • मूलांक- 9 लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा, जिससे आपका मन खुश होगा।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Magh Gupt Navrari 2024: कौन हैं 10 महाविद्याएं? जिनकी गुप्त नवरात्रि में की जाती है पूजा, बड़े से बड़ा संकट यूं टल जाता है

Sun Transit 2024: आज सूर्य करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इनका होगा प्रबल भाग्योदय, जानिए मेष से मीन राशि तक का हाल