A
Hindi News धर्म Numerology 26 December 2023: इन मूलांक वालों की किस्मत के खुलने वाले हैं द्वार, धन की होगी खूब बौछार, पढ़िए आज का अंक ज्योतिष

Numerology 26 December 2023: इन मूलांक वालों की किस्मत के खुलने वाले हैं द्वार, धन की होगी खूब बौछार, पढ़िए आज का अंक ज्योतिष

Numerology 26 December 2023: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (26 दिसंबर 2023) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 26 December 2023- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology 26 December 2023

Numerology 26 December 2023: आज 26 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार है। आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि। पूर्णिमा तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है।  जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक-1 आज नया वाहन लेने का विचार सफल होगा और आपकी तरक्की से सब खुश होंगे।
मूलांक-2 आज आपको काफी समय से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा।
मूलांक-3 आज आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा जिससे आपको लाभ मिलेगा।
मूलांक-4 आज आप अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए खुद से ही कोई वादा करेंगे।
मूलांक-5 आज आप प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात बनवाने के सिलसिले में भागदौड़ करेंगे।
मूलांक-6 आज आप किसी नए विषय पर घरवालों से चर्चा करेंगे, आपके विचारों से घर के सदस्य सहमत होंगे।
मूलांक-7 राजनीति में आपकी मजबूत छबी बनेगी, ज्यादा लोगों से आप जुड़ेंगे ।
मूलांक-8 आपकी बातों से किसी की भावनाओ को ठेस न पहुंचे इसका आप ख़ास ख्याल रखेंगे और अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाएंगे।
मूलांक-9 आज वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा, रोज की अपेक्षा आज ज्यादा धन लाभ होगा।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Margashirsha Purnima 2023: साल 2023 की आखिरी मार्गशीर्ष पूर्णिमा किस दिन मनाई जाएगी? ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Nageshwar Nath Ayodhya: अयोध्या में स्वयं प्रकट हुए थे भगवान शिव, त्रेतायुग का है नागेश्वरनाथ ज्योतिर्लिंग, जानें मंदिर से जुड़ी ये खास बातें