A
Hindi News धर्म वास्तु टिप्स Vastu Tips: इस एक चीज को पर्स व तिजोरी में रखने से बदल जाएगी आपकी किस्मत, पैसा खुद चलकर आएगा घर

Vastu Tips: इस एक चीज को पर्स व तिजोरी में रखने से बदल जाएगी आपकी किस्मत, पैसा खुद चलकर आएगा घर

वास्तु शास्त्र, में हल्‍दी के कई उपाय और प्रयोग बताए गए हैं जो जिंदगी की ढेरों परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं।

Vastu Tips- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Vastu Tips

Haldi Ke Upay:  लगभग हर भारतीय घरों में मसाले के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली हल्‍दी कई औषधीय गुणों से भरपूर हैं। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी इसका बहुत महत्‍व बताया गया है। पूजा-पाठ से लेकर कई शुभ कार्यों तक में इसका उपयोग किया जाता है। वहीं, वास्तु शास्त्र, में हल्‍दी के कई उपाय और प्रयोग बताए गए हैं जो जिंदगी की ढेरों परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हल्‍दी के कुछ कारगर उपाय।

हल्दी की गांठ को पर्स रखने का लाभ

  1. हल्दी की गांठ पर्स में रखने से बृहस्पति से संबंधित दोष दूर होते हैं। 
  2. हल्दी की गांठ पर्स में रखने से फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। 
  3. हल्दी को पर्स में रखने से आपका पर्स कभी की खाली नहीं रहेगा। 
  4. हल्दी की गांठ पर्स में रखने से राहु और केतु दोष से मुक्ति मिल जाती है। 
  5. हल्दी को पर्स में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।

हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखने का लाभ

ज्योतिष के अनुसार, हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है और बृहस्पति हमारे जीवन और सेहत की रक्षा करता है। इसलिए हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखना चाहिए। यदि आप हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखेंगे तो ये आपके लिए काफी शुभ रहेगा।  

(डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

ये भी पढ़ें - 

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि 18 या 19 फरवरी? जानिए सही डेट, मुहूर्त और महत्व

घर के मंदिर में ओम, स्वास्तिक, श्री बनाने से बरसती है धन की देवी की कृपा, जानिए अन्य फायदे

February 2023 Vrat-Festival: फरवरी माह में महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत सहित पड़ रहे हैं कई व्रत-त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट