A
Hindi News धर्म वास्तु टिप्स Vastu Tips: आज ही अपने पर्स में रख लें इनमें से कोई 1 चीज, धन-संपत्ति में होगी बरकत

Vastu Tips: आज ही अपने पर्स में रख लें इनमें से कोई 1 चीज, धन-संपत्ति में होगी बरकत

Vastu Tips: आज वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानेंगे कि पर्स में क्या चीजें रखने से पैसों की कमी नहीं होगी। साथ ही जानेंगे कि अपने पर्स में क्या-क्या नहीं रखना चाहिए।

Vastu Tips- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Vastu Tips

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पर्स के बारे में। आपके पर्स में पैसों के अलावा भी बहुत-सी चीज़ें रखी होती हैं, जिनमें से कई तो बहुत समय से इस्तेमाल में नहीं आ रही होती। वास्तु शास्त्र के अनुसार इनमें से कुछ चीज़ों को तो पर्स से बाहर ही कर देना चाहिए क्योंकि इन चीज़ों से आस-पास निगेटिव ऊर्जा बढ़ती है। साथ ही आपको पैसों के मामले में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें पर्स में रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और बरकत आती है। पर्स के अंदर कटे-फटे नोट, कोई फोटो या खराब कागज नहीं रखने चाहिए। इससे पैसों की आवक में कमी आती है। 

वास्तु के अनुसार, पर्स जितना साफ-सुथरा होगा और उसके अंदर रखी चीजें जितने सलीके से होंगी उतना ही अच्छा रहता है। पर्स  एक लक्ष्मी माता की कागज की फोटो जरूर रखें और समय-समय पर इसे चेंज करते रहें। इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा। इसके अलावा आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं क्योंकि यह लक्ष्मी का ही एक रूप है। 

पर्स में से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान

  • पर्स में देवी-देवताओं के अलावा कोई दूसरी तस्वीर न रखें।
  • किसी भी पुराने बिल को अपने पर्स में जगह न दें।
  • सिक्कों और नोट को अलग-अलग रखें, दोनों का साथ नहीं रखना चाहिए।
  • पर्स में पैसों को हमेशा खोलकर रखें, उन्हें मोड़कर कभी नहीं रखें। 
  • पर्स पैसों से भरा रहे इसलिए उसमें चावल के दाने रखें।

 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

अब लगेगा शहनाइयों के साथ इन चीजों पर ब्रेक, इस दिन से लगने जा रहा है खरमास, नोट कर लें डेट

यमराज की नगरी में जाने के लिए हैं चार दरवाजे, पापी लोगों को पहले सहनी पड़ती है नरक की ये यातनाएं

इस दिशा में बनवाएं का दुकान का प्रवेश द्वार, दिन दुगनी-रात चौगुनी तरीके से कारोबार में होगी कमाई