A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL-10: ये हैं 10 बॉलर्स जो डेथ ओवर्स में भी रहे बर्फ़ की तरह सर्द

IPL-10: ये हैं 10 बॉलर्स जो डेथ ओवर्स में भी रहे बर्फ़ की तरह सर्द

छोटे फॉर्मेट में डेथ ओवर्स यानी अंतिम 1-2 ओवर में बॉलिंग करना बॉलर के लिए बेहद मुश्किल होता है क्योंकि बल्लेबाज़ के पास खोने को कुछ नहीं होता और वह बेहिचक हर बॉल को बेरहमी से घुनने के लिए तैयार रहता है। टी20 में अक्सर मैच के नतीजे अंतिम ओवर में ही तय

kamran Khan

4-कामरान ख़ान
कोलकता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स-2009

ज़रुरत- 6 बॉल पर 7 रन

कप्तान शैन वॉर्न ने जब अपना पहला फ़र्स्ट क्लास मैच खेला था तब कामरान पैदा हुए थे, साल था 1991। स्टेडियम में तब स्नन्टा छा गया ज वॉर्न ने फाइनल ओवर 18 साल के कामरान ख़ान को दे दिया। कामरान को 7 रन बचाने थे। कामरान ने पहले सेट बल्लेबाज़ सौरव गांगुली को आउट किया फिर रन आउट करके मैच टाई करवा दिया। सुपर ओवर में कामरान ने बॉल कर अपनी टीम राजस्थान को जीत दिला दी।

Latest Cricket News