A
Hindi News खेल क्रिकेट #2009vs2019: 10 साल पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग के बादशाह थे एमएस धोनी, आईसीसी ने ऐसे किया याद

#2009vs2019: 10 साल पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग के बादशाह थे एमएस धोनी, आईसीसी ने ऐसे किया याद

धोनी भले ही आज पहले जैसा प्रदर्शन न कर पाते हों लेकिन आज से 10 साल पहले उनकी बादशाहत के बारे में हर कोई जानता है।

#2009vs2019: 10 साल पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग के बादशाह थे एमएस धोनी, आईसीसी ने ऐसे किया याद- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES #2009vs2019: 10 साल पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग के बादशाह थे एमएस धोनी, आईसीसी ने ऐसे किया याद

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने आखिर तक नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले मैच में जब भारत को 34 रनों से हार मिली तो आलोचकों ने एमएस धोनी को निशाने पर ले लिया था। कारण था उनकी स्लो बैटिंग। हालांकि धोनी भले ही आज पहले जैसा प्रदर्शन न कर पाते हों लेकिन आज से 10 साल पहले उनकी बादशाहत के बारे में हर कोई जानता है। 

10 साल पहले 2009 में एमएस धोनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर थे। 771 रैटिंग के साथ एमएस धोनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर थे। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल थे जिनकी रैटिंग 768 थी। उस साल टॉप टेन में धोनी के अलावा युवराज सिंह (नंबर 5 पर) थे। आज 10 साल बाद 2019 में एक दूसरा भारतीय कप्तान नंबर वन पर है। विराट कोहली मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर हैं। कोहली की रैटिंग 899 है। हालांकि नंबर दो पर भी भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ही हैं। रोहित की रैटिंग 871 है। 

दरअसल सोशल मीडिया पर 2009 बनाम 2019 ट्रेंड चल रहा है। इसके मुताबिक लोग अपने 2009 और 2019 के फोटो व घटनाओं को शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में आईसीसी ट्वीट करते हुए 2009 और 2019 की वनडे रैंकिंग शेयर की है। आईसीसी ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहे #10YearChallenge के तहत धोनी और कोहली की रैकिंग शेयर की है। 

साल 2009 में धोनी ने 29 वनडे मैच खेले थे। 29 वनडे मैचों की 24 पारियों में 70.47 के धमाकेदार औसत से 1198 रन बनाए थे। धोनी के बल्ले से इस साल 2 शतक व 9 अर्धशतक निकले थे। 24 पारियों में धोनी 7 बार नॉट आउट लौटे थे। हालांकि धोनी की मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग 21 है और उनकी रैटिंग 674 है। 

Latest Cricket News