A
Hindi News खेल क्रिकेट 2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले युवराज-मोंगिया समेत 13 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास, अब बचे हैं सिर्फ 2

2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले युवराज-मोंगिया समेत 13 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास, अब बचे हैं सिर्फ 2

2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में से 13 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। लेकिन उस वर्ल्ड कप में खेलने वाले 2 खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने आज भी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।

<p>2003 वर्ल्ड कप खेलने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले युवराज-मोंगिया समेत 13 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास, अब बचे हैं सिर्फ 2

भारत के पूर्व ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया ने 17 सितंबर 2019 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही मोंगिया के 18 साल लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लग गया। साल 2001 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 12 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

मोंगिया ने अपने वनडे करियर में कुल 57 मैच खेले जिसमें उन्होंने 27.95 की औसत से 1230 रन बनाए। मोंगिया 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। मोंगिया से पहले सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने इसी साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। युवराज के संन्यास लेने के साथ ही क्रिकेट में एक शानदार युग का अंत हो गया।

मोंगिया और युवराज ने अपना पहला वर्ल्ड कप साल 2003 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या की धरती पर खेला था। इस वर्ल्ड कप में युवराज ने मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए 34 की औसत से 240 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में 5वें स्थान पर रहे।

इस वर्ल्ड कप में भारत 20 साल बाद फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने के बाद युवराज समेत पूरी भारतीय टीम का सपना टूट गया। लेकिन युवराज ने अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया। युवराज सिंह के बाद अब दिनेश मोंगिया के संन्यास लेने के साथ ही 2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले एक और भारतीय खिलाड़ी के क्रिकेट करियर पर विराम लग गया है।।

बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में से 13 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। लेकिन उस वर्ल्ड कप में खेलने वाले 2 खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने आज भी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है। इतना ही नहीं ये 2 खिलाड़ी किसी न किसी प्रारूप में क्रिकेट खेल रहे हैं। इन 2 खिलाड़ियों के जानने से पहले उन खिलाड़ियों के बारे में जान लेते है, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

  1. जवागल श्रीनाथ - 23 मार्च 2003
  2. सौरव गांगुली - अक्टूबर 2012
  3. अनिल कुंबले - 2 नंवबर 2008
  4. राहुल द्रविड़ - मार्च 2012
  5. संजय बांगर - जनवरी 2013
  6. अजीत अगरकर - 16 अक्टूबर 2013
  7. सचिन तेंदुलकर - 10 अक्टूबर 2013
  8. जहीर खान - 15 अक्टूबर 2015
  9. वीरेंद्र सहवाग - 20 अक्टूबर 2015
  10. आशीष नेहरा - दिसंबर 2017
  11. मोहम्मद कैफ - 3 जुलाई 2018
  12. युवराज सिंह - 10 जून 2019
  13. दिनेश मोंगिया- 17 सितंबर 2019 

अब बात करते हैं उन 2 खिलाड़ियों की जो 2003 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे और मौजूदा समय में भी क्रिकेट खेल रहे है। पहले खिलाड़ी का नाम हैं हरभजन सिंह। 38 साल के हरभजन इस समय भले ही भारतीय टीम का हिस्सा न हों लेकिन आज भी क्रिकेट में वह सक्रिय हैं। हाल ही में वह आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आए थे।

हरभजन के अलावा दूसरे खिलाड़ी का नाम है पार्थिव पटेल। 34 साल के पार्थिव भी 2003 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि पार्थिव आज भी क्रिकेट में एक्टिव हैं। यही नहीं इस साल आईपीएल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का प्रतिनिधित्व किया था।

Latest Cricket News