A
Hindi News खेल क्रिकेट 1st Unofficial Test: इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ पांच विकेट पर 303 रन बनाए

1st Unofficial Test: इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ पांच विकेट पर 303 रन बनाए

डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों का आसानी से सामना किया। नवदीप सैनी ने 24वें ओवर में होल्डेन को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराके भारत ए को पहली सफलता दिलाई। 

1st Unofficial Test: इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ पांच विकेट पर 303 रन बनाए - India TV Hindi Image Source : PTI 1st Unofficial Test: इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ पांच विकेट पर 303 रन बनाए 

वायनाड। इंग्लैंड लायंस ने गुरुवार को भारत ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 303 रन बनाए। टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे लायंस को सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (80) और मैक्स होल्डेन (26) ने पहले विकेट के लिए 23 . 3 ओवर में 82 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। 

डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों का आसानी से सामना किया। नवदीप सैनी ने 24वें ओवर में होल्डेन को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराके भारत ए को पहली सफलता दिलाई। 

सैम हेन ने इसके बाद डकेट के साथ 44 रन की साझेदारी की। शारदुल ठाकुर ने डकेट को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया। डकेट ने 118 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके मारे। 

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्य रहे ओलिवर पोप (08) और कप्तान सैम बिलिंग्स अधिक समय नहीं टिक सके लेकिन हेन ने एक छोर संभाले रखा। आलराउंडर जलज सक्सेना ने इसके बाद हेन को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके उनकी 61 रन की पारी का अंत किया। 

स्टीवन मुलानी (39) और विल जैक (40) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी करके भारत ए के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। भारत की ओर से सैनी ने 57 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि ठाकुर, सक्सेना और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। 

Latest Cricket News