A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड कप्तान इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान, बोले 'उचित नहीं था इस तरह विश्व कप जीतना'

इंग्लैंड कप्तान इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान, बोले 'उचित नहीं था इस तरह विश्व कप जीतना'

आईसीसी विश्व कप 2019 जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम अगस्त में आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी।

Eoin Morgan- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Eoin Morgan, Captain England

लंदन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना जिस तरह से विश्व कप-2019 का समापन हुआ वो उचित नहीं था। मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था। 

'द टाइम्स' ने मॉर्गन के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था। मैं नहीं समझता कि ऐसा एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी। मुकबला बराबर का था।"

मोर्गन ने कहा, "मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ। लेकिन मैं ऊंगली उठाकर यह नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया। मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से यह आसान हो गया है। जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता।"

उन्होंने कहा, "मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि 'हां हम जीत के हकदार हैं'। मैच बहुत रोमांचक रहा।"

इंग्लैंड की टीम अगस्त में आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी। 

Latest Cricket News