A
Hindi News खेल क्रिकेट तोक्यो ओलंपिक के आधिकारिक खर्चों में हुआ 22 प्रतिशत का इजाफा

तोक्यो ओलंपिक के आधिकारिक खर्चों में हुआ 22 प्रतिशत का इजाफा

पिछले साल इन खेलों के आयोजन का बजट 12 अरब 60 करोड़ डॉलर था। खेलों में एक साल के विलंब के कारण बजट में दो अरब 80 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। 

Tokyo Olympics, sports- India TV Hindi Image Source : PTI Tokyo Olympics

स्थगित हो चुके तोक्यो ओलंपिक के आधिकारिक खर्चों में 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। स्थानीय आयोजन समिति ने मंगलवार को नया बजट जारी करते हुए यह खुलासा किया। आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में आयोजकों ने बताया कि ओलंपिक के आयोजन का खर्चा अब 15 अरब 40 करोड़ डॉलर होगा। 

पिछले साल इन खेलों के आयोजन का बजट 12 अरब 60 करोड़ डॉलर था। खेलों में एक साल के विलंब के कारण बजट में दो अरब 80 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। अनुबंधों को नए सिरे से तैयार करने और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के कारण खर्चों में यह इजाफा हुआ है।

ओलंपिक का आयोजन अब 23 जुलाई 2021 से होगा जबकि पैरालंपिक 24 अगस्त से होंगे। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल खेल के इस महाकुंभ को स्थगित कर दिया था। जापान लंबे से समय से इसके आयोजन को लेकर तैयारी कर रहा था।

ऐसे में एक साल का समय आगे बढ़ने के बाद कई तरह की अन्य दिक्कतों की वजह से इसके आयोजन पर खर्चा बढ़ा है।

वहीं अभी यह भी तय नहीं है कि साल 2021 में तय समय सीमा पर ओलंपिक का आयोजन होगा। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है यह है कि कोरोना वायरस के रोकने के लिए अबतक कोई भी टीका नहीं बन पाया है और यह वायरस दिन प्रतिदिन अगल-अलग देशों में बढ़ता ही जा रहा है।

Latest Cricket News