A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस के कारण वेस्टइंडीज के 3 खिलाडियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से किया मना

कोरोना वायरस के कारण वेस्टइंडीज के 3 खिलाडियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से किया मना

वेस्टइंडीज के 3 खिलाडियों ने कोरोना वायरस के डर के कारण इंग्लैंड दौरे पर जाने से मना कर दिया है।  

Jason Holder- India TV Hindi Image Source : GETTY Jason Holder

कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वहीं सभी क्रिकेट बोर्ड जल्द से जल्द अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर प्रयासरत है। जिसके चलते इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने की तैयारी कर रहा है। जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी इसके लिए हामी भर दी है और कैरिबियाई खिलाडी ट्रेनिंग के लिए मैदान में भी उतर आए हैं। हालांकि इसी बीच वेस्टइंडीज के 3 खिलाडियों ने कोरोना वायरस के डर के कारण इंग्लैंड दौरे पर जाने से मना कर दिया है।  

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि वेस्टइंडीज की टीम 8 जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट एजिस बाउल में खेलेगी। सीरीज के बाकी दो मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेले जाने हैं, जो क्रमशः 16 जुलाई और 24 जुलाई से शुरू होने हैं। हालांकि, अभी इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड को सरकार से इस टेस्ट सीरीज के लिए अनुमित लेनी है। जबकि सरकार ने खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए अनुमति दे दी है। जिसके चलते इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अपने - अपने घरेलू मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

उधर, वेस्टइंडीज के ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाने को तैयार हैं, लेकिन 3 खिलाड़ियों ने इस दौरे पर जाने से इन्कार कर दिया है। हालांकि, मेलस्पोर्ट की रिपोर्ट में इन खिलाड़ियों के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज को इस दौरे के लिए आज अपने 25 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों का नाम देना था। हालांकि, हाल ही में कप्तान जेसन होल्डर ने कहा था कि अगर खिलाड़ियों ने यात्रा करने से इन्कार कर दिया तो वह कोई चिंता नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 खेलने की तैयारी कर रहा है ये विदेशी गेंदबाज, डालता है 154 kmph की स्पीड से गेंद

बता दें कि दोनों देशों के बीच ये तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बायो - सिक्योर वातावरण में बिना दर्शकों के खेली जानी है। ईसीबी के अधिकारी ने सहयोग और समर्पण के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद भी दिया है। 13 मार्च से लेकर अभी तक कोई भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है। इस तरह 8 जुलाई से क्रिकेट वापस मैदान में लौटता दिखाई दे सकता है। जिसका सभी फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है।

Latest Cricket News