A
Hindi News खेल क्रिकेट आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, फिर इस खिलाड़ी ने 6 छक्के लगाकर किया चमत्कार

आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, फिर इस खिलाड़ी ने 6 छक्के लगाकर किया चमत्कार

यह घटना गुरुवार को आयरलैंड में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान घटी जब उत्तरी आयरिश क्लब क्रेग का सामना बल्लीमेना से हुआ।  

35 runs were needed in the last over, then this player did a miracle by hitting 6 sixes- India TV Hindi Image Source : VIDEOGRAB - TWITTER/@NCU_NEWS 35 runs were needed in the last over, then this player did a miracle by hitting 6 sixes

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। इस खेल में बाजी कभी भी पलट सकती है। इसका उदहारण हाल ही में हमें एक क्लब क्रिकेट के दौरान मिला। अगर हम आपसे कहे कि किसी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रनों की जरूरत हो तो आप क्या कहेंगे। ये दावे के साथ कहा जाता सकता है कि सभी का जवाब होगा कि गेंदबाजी करने वाली टीम आसानी से यह मैच जीत जाएगी, लेकिन आयरलैंड के एक खिलाड़ी ने ऐसा चमतकार किया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में 6 छक्के जड़ टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई।

यह घटना गुरुवार को आयरलैंड में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान घटी जब उत्तरी आयरिश क्लब क्रेग का सामना बल्लीमेना से हुआ।

अंतिम ओवर में बल्लीमेना को जीत के लिए 35 ओवर की जरूरत थी और ऐसा लग रहा था कि क्रेग के लिए यह आसान जीत होगी। लेकिन जॉन ग्लास ने अंतिम छह गेंदों में छह छक्के लगाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाकर हर किसी को हैरान कर दिया।

आखिरी ओवर खेलने से पहले कप्तान ग्लास 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहा था। आखिरी ओवर में 36 रन ठोंकने के साथ उन्होंने अपनी पारी का आंत नाबाद 87 रन पर किया।

उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेकिन ग्लास परिवार में जश्न मनाने का एक और कारण था क्योंकि उनके बड़े भाई सैम ने पहली पारी में पांच रन देकर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी।

Latest Cricket News