A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीका में 18 जुलाई से खेला जाएगा 3टी क्रिकेट टूर्नामेंट

साउथ अफ्रीका में 18 जुलाई से खेला जाएगा 3टी क्रिकेट टूर्नामेंट

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें हिस्सा लेंगी जिसके कप्तान एबी डिविलियर्स, कगिसो रवाडा और क्विंटन डि कॉक होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले जाएंगे।  

South Africa, Solidarity Cup, 3TC- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES South Africa cricket team

कोरोना वायरस महामारी के बीच साउथ अफ्रीका में 3टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नई तारीख का एलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अब इसी महीने जुलाई में होगी। आयोजकों ने यह फैसला देश के खेलमंत्री के इस आदेश के बाद लिया है जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने की मंजूरी दी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत नेलसन मंडेला डे के मौके पर की जाएगी। 

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें हिस्सा लेंगी जिसके कप्तान एबी डिविलियर्स, कगिसो रवाडा और क्विंटन डि कॉक होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले जाएंगे।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुख्य कार्यपालक जैक फाउल ने कहा, ''मैं बहुत ही उत्साहित हूं कि एक बार फिर से लाइव क्रिकेट को लोग अपने टीवी स्क्रिन पर देख पाएंगे। इसके साथ ही देश के बड़े क्रिकेटरों के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से लोगों की भी दिलचस्पी में इसमें बनी रहेगी।''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''इस टूर्नामेंट को नेलसन मंडेला डे के मौके पर शुरू करना एक शानदार फैसला है। इससे बेहतर तारीख कोई हो ही नहीं सकती है। वहीं इस टूर्नामेंट से जो भी राजस्व आएगा उससे कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी।''

उन्होंने कहा, ''टूर्नामेंट शुरू होने में अभी लगभग तीन सप्ताह का समय है। इस दौरान खिलाड़ी अपनी तैयारी को और दुरुस्त कर सकते हैं। इसके साथ ही मैं देश की सरकार और मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहना चहता हूं जिन्होंने ट्रेनिंग शुरू करने में हमारी मदद की है।''

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि तीन महीने से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद धीरे-धीरे क्रिकेट को बहाल करने की प्रकिया तेज हो रही है।

इसी कड़ी में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरुआत हो रही है। 

Latest Cricket News