A
Hindi News खेल क्रिकेट रेनशॉ के मैदान छोड़ने पर वबाल, बीमारी के बावजूद इन 6 क्रिकेटर्स ने नही मानी हार

रेनशॉ के मैदान छोड़ने पर वबाल, बीमारी के बावजूद इन 6 क्रिकेटर्स ने नही मानी हार

भारत के खिलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच के कल पहले दिन 20 साल के मैट रेनशॉ ने जिस तरह से टर्निंग पिच पर बैटिंग की उसकी चारों तरफ तारीफ़ हो रही है लेकिन डेविड

Meg Lanning

मेग लैनिंग 

पिछले साल नागपुर में महिला विश्व कप टी20 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने पेट में दर्द के बावजूद कमाल की पारी खेलकर साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपनी टीम को जीत दिलाई। लैनिंग टॉस करने जा रही थी तभी उनके पेट में दर्द होने लगा। दर्द इतना तेज़ था कि उप कप्तान को टॉस करने आना पड़ा। द. अफ़्रीका की बैटिंग के दौरान वह आधे समय तक ड्रेसिंग रुम में लेटी रहीं। 

साउथ अफ़्रीका ने 102 रन बनाए लेकिन लक्ष्य का पीछा करते समय ऑस्ट्रेलिया के 9 रन पर तीन विकेट आउट हो गए। ऐसे हालात में लैनिंग को जगाकर पैड पहनने को कहा गया। लैनिंग ने छह नंबर पर बैटिंग करते हुए अविजित 30 रन बनाए। उनकी टीम फ़ाइनल पहुंची जहां वह वेस्ट इंडीज़ से हार गई। मैच के बाद वह लगातार दो दिन तक सोती रही।

Latest Cricket News