A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी ने किया कमाल, कपिल देव के साथ इस क्लब में हुए शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी ने किया कमाल, कपिल देव के साथ इस क्लब में हुए शामिल

शमी ने मैच के पांचवे और अंतिम दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ फेंके और पांच में से 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।

Md. Shami- India TV Hindi Image Source : PTI Md. Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी की मदद से यहां एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। शमी के मैच के आखिरी दिन लिए गए पांच विकेटों की मदद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट कर 203 रन से मैच जीत लिया।

शमी ने मैच के पांचवे और अंतिम दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ फेंके और पांच में से 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। इस तरह घरेलू सरजमीं पर पहली बार किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के साथ शमी भारतीय टीम के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के क्लब में शामिल हो गए हैं। श्रीनाथ ने 1996 में अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। जबकि उससे पहले कपिल देव भी भारतीय सरजमीं पर दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

शमी ने अपनी तेज गेंदबाज शमी ने टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस और पहली पारी के शतकधारी क्विंटन डी कॉक को जल्दी-जल्दी आउट कर भारत को जीत की दहलीज पहुंचाया। उसके बाद अंत में डैन पीट और रबाडा को करके शमी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।

इतना ही नहीं शमी पिछले साल 2018 से लेकर अब तक दूसरी पारी में तीन बार पांच विकेट ले चुके हैं। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज हैं। जबकि पिछले एक साल में शमी 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें 24.95 के बेहतरीन औसत के साथ उनके नाम 63 विकेट शामिल हैं। 

Latest Cricket News