A
Hindi News खेल क्रिकेट एशेज में लगातार 9वां 50+ स्कोर जड़ स्मिथ ने की लारा और विराट जैसे दिग्गजों की बराबरी

एशेज में लगातार 9वां 50+ स्कोर जड़ स्मिथ ने की लारा और विराट जैसे दिग्गजों की बराबरी

1 साल के बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला एशेज सीरीज में लगातार आग उगल रहा है। 

Ashes 2019- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES एशेज में लगातार 9वां 50+ स्कोर जड़ स्मिथ ने की लारा और विराट जैसे दिग्गजों की बराबरी

1 साल के बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज खेल का पूरा मजा उठा रहे हैं। इस सीरीज में उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। मैनचेस्टर में खेले जा रहे है चौथे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में स्मिथ अपने शतक से चूक गए और 82 रन पर जैक लीच का शिकार बने। स्मिथ का एशेज में ये लगातार 9वां 50+ स्कोर है।

इस अर्धशतकीय पारी के साथ स्मिथ एशेज 2019 में 600 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर लिया। ये तीसरी बार है जब उन्होंने 3 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 3 या उससे ज्यादा बार ये कारनामा करने वाले वह दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। स्मिथ से पहले डॉन ब्रैडमेन (6 बार), विराट कोहली (3 बार), ब्रायन लारा (3 बार), इयान हार्वे (3 बार), गारफील्ड सोबर्स (3 बार) टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ एशेज 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में वह टॉप पर काबिज हैं। इस सरीज में स्मिथ अब तक 5 पारियों में 134.20 की शानदार औसत से 671 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक, 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले।

बता दें कि मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबर चल रही हैं। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 383 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में इंग्लैंड चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 18 रन पर 2 विकेट खो चुकी है। उसे जीत के लिए अभी भी 365 रन की दरकार है।

Latest Cricket News