A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट और धोनी से काफी सीखने को मिलता है: हार्दिक पांड्या

विराट और धोनी से काफी सीखने को मिलता है: हार्दिक पांड्या

हार्दिक पंड्या का मानना है दबाव की स्थिति में वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से प्रेरणा मिलती है।

Hardik Pandya | AP Photo- India TV Hindi Hardik Pandya | AP Photo

रांची: हार्दिक पंड्या का मानना है दबाव की स्थिति में वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से प्रेरणा मिलती है। रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर पंड्या ने इन दोनों की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब वे दोनों (कोहली और धोनी) बैटिंग करते हैं तो काफी सीखने को मिलता है। उनकी बैटिंग, विकेटों के बीच दौड़ हमें प्रेरित करती है। वह एक दूसरा लेवल है। उन्हें एक साथ बैटिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है।’ 

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोहली (नॉटआउट 154) और धोनी (80) के बीच तीसरे विकेट की 151 रन की साझेदारी की बदौलत मोहाली में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की जिसके बाद बुधवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम परिसर में 5 मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। ऐसा लग रहा है कि चौथे नंबर पर बैटिंग कर रहे धोनी ने अपनी आक्रामक फॉर्म हासिल कर ली है और पंड्या ने कहा कि यह टीम इंडिया के लिए रोमांचक समय है। 

Hardik Pandya | AP Photo

धोनी और रहाणे के साथ हार्दिक। (AP)

पांड्या ने कहा, ‘यह सकारात्मक रवैये को दर्शाता है। मैं उसकी (धोनी) बैटिंग का लुत्फ उठाता हूं। बल्लेबाज के रूप में मैं जिस भी क्रम पर बैटिंग करूं, हमें स्थिति के अनुसार बैटिंग करनी चाहिए। यह सभी का काम है।’ हार्दिक ने धर्मशाला में सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करते हुए 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वह अब अधिक फिट और मजबूत हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उतनी ही कोशिश कर रहा हूं लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर कुछ अधिक काम किया है। मैं अब ज्यादा मजबूत हूं।’ 

Hardik Pandya | AP Photo

हार्दिक पटेल। (AP)

दिल्ली में दूसरे वनडे के दौरान पंड्या ने 32 गेंद में 36 रन बनाकर भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था लेकिन अंत में ट्रेंट बोल्ट की शॉर्ट गेंद पर वह कैच उछाल बैठे। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही वह शॉट खेला था लेकिन वह दिन मेरा नहीं था। मैं इसे दोहराने की कोशिश नहीं करूंगा और गलतियों से सबस सीखूंगा।’ यह पूछने पर कि क्या कोहली पर अधिक निर्भरता का टीम पर असर पड़ रहा है, पंड्या ने कहा, ‘जब विराट लय में हो तो मनोबल बढ़ता है। वह काफी प्रभाव छोड़ने वाला खिलाड़ी है। इसलिए वह जब जल्दी आउट हो जाते हैं तो बेशक इससे दबाव बनता है।’

Latest Cricket News